पटना: बुधवार को पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार के दौरान छात्र आरजेडी और छात्र जेडीयू के नेताओं के बीच झड़प हो गई. जिसमें छात्र आरजेडी की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आयुष कुमार को सिर में चोट आई है. पूरे मामले पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने गुस्सा जाहिर किया है.
तेज प्रताप यादव ने पुलिस-प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी की जाए नहीं तो उन्हें रौद्र रूप देखना पड़ेगा. तेज प्रताप ने कहा है कि जेडीयू के नेताओं ने हमला किया है. वो लोग हार से डर गए हैं, इसलिए गुंडागिरी कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार करने गए छात्र आरजेडी पर हमला
बता दें कि आगामी 7 दिसंबर को पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होने हैं. सभी छात्र दल चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक पटना विमेंस कॉलेज में प्रचार करने गए छात्र आरजेडी के कार्यकर्ताओं पर छात्र जेडीयू के सदस्यों ने हमला कर दिया. घटना में छात्र आरजेडी के प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार आयुष कुमार को सिर में चोट आई. जिसके बाद गुस्साए छात्र आरजेडी के नेताओं ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की और छात्र जेडीयू के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर उन्होंने नारेबाजी भी की.