पटना: हैदराबाद एनकाउंटर के बाद अब बिहार में भी इसी तर्ज पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बिहार सरकार से ऐसे ही कार्रवाई की मांग की है.
'पूरे देश में अपराधियों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई'
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि देने पार्टी कार्यालय पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि हैदराबाद में जिस तरह से पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की है, उसकी सख्त जरूरत है. ऐसे अपराधियों के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.
ये भी पढ़ें: पटना: हैदराबाद एनकाउंटर पर युवाओं ने जताई खुशी, बोले- बिहार में भी दोषियों को मिले सख्त सजा
बिहार में भी एक्शन लेने की मांग
तेजप्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुलिस को कार्रवाई के संबंध में आदेश देने की मांग की है. बता दें कि हैदराबाद में हुए एनकाउंटर की खुशी पूरे देश में देखी जा रही है. राजधानी के कारगिल चौक पर भी युवाओं ने जमकर खुशियां मनाई. दर्जनों युवाओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर इस एनकाउंटर पर अपनी खुशी प्रकट की है. कारगिल चौक पर जुटे दर्जनों युवाओं ने हाथों में तिरंगा लिए हैदराबाद की तर्ज पर बिहार में भी दोषियों के खिलाफ इसी तरह का एक्शन लेने की मांग की है.