पटना: राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद की बैठक में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप यादव कुछ देर बाद ही वहां से निकल गए. राबड़ी देवी के आवास पर हुए हंगामे को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह चिंता की बात है कि सरकारी आवास पर इस तरह का हंगामा हो रहा है.
बैठक से पहले निकले तेज प्रताप
तेजस्वी यादव ने एक तरफ सभी विधायकों, विधान पार्षदों और पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक बुलाई है. दूसरी तरफ बैठक में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप यादव बैठक शुरू होने से पहले ही वहां से निकल गए.
"राबड़ी देवी के आवास के बाहर जो हंगामा हुआ है, वह निंदनीय है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए"- तेज प्रताप यादव, राजद नेता
ये भी पढ़ें:RJD की बैठक से पहले राबड़ी आवास पर हंगामा, आपस में भिड़े सुरक्षाकर्मी
"पहले प्रधानमंत्री लें टीका"
वहीं प्रधानमंत्री के कोरोना टीका लिए जाने की बात पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री और उसके बाद मुख्यमंत्री को कोरोना का टीका लेना चाहिए. उसके बाद लोगों से अपील करनी चाहिए.