पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. तेज प्रताप यादव को राबड़ी आवास (Rabri Home) में दाखिल होने से रोक दिया गया. घटना के बाद तेज प्रताप यादव का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया. उन्होंने वीडियो जारी कर कह दिया है कि मुझे राजद से कोई मतलब नहीं है. मुझे पिताजी से मतलब है. वे मेरे पिता हैं. आजीवन मैं उनका रिस्पेक्ट करूंगा. लेकिन जगदानंद सिंह ने जो मेरे साथ किया है, वह गलत है.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप की राबड़ी आवास में NO ENTRY, बोले- 'मुझे अंदर जाने का परमिशन नहीं है, यहीं से लौट रहे हैं'
'मुझे पार्टी से कोई मतलब नहीं है. मुझे जगदानंद सिंह द्वारा अपमानित किया जा रहा है. एयरपोर्ट में भी मुझे नहीं घुसने दिया गया.आवास के बाहर भी मुझे अपमानित किया गया है. जगदानंद सिंह ने एयरपोर्ट में भी हटो-हटो कर रहे थे. यह क्या तरीका है. वे हमें ठेल रहे थे. वे आरएसएस वाले हैं. जब तक मैं उन्हें पार्टी से नहीं निकलवाऊंगा तब तक मैं शांत नहीं रहूंगा. तबतक मुझे पार्टी से कोई मतलब नहीं रहेगा. एयरपोर्ट में भी वे काफी अजीब तरह से देख रहे थे.' -तेज प्रताप यादव, लालू यादव के बड़े बेटे
बता दें कि एक बार और तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. उन्हें पार्टी से निकालने की बात कही है. उन्होंने कह दिया है कि पार्टी से जब तक उन्हें नहीं निकालेंगे तब तक हमें राजद से कोई मतलब नहीं है. तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर आरोप लगाया कि पटना एयरपोर्ट पर हमें उन्होंने धकेला है. छात्र युवा राजद के गुंडों द्वारा भी हमें धकेला गया और जगदानंद सिंह ने भी हमें धक्का देने का काम किया. जगदानंद सिंह आरएसएस के आदमी हैं. उन्होंने चेतावनी भी दे डाली है कि आगे हम एक बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'पिता जी गिर रहे थे मैं तो उठा रहा था, जगदानंद सिंह ने मुझे धक्का दे दिया'- ETV भारत से बोले तेज प्रताप