ETV Bharat / state

तेज प्रताप की 'सावन साधना' - माथे पर भभूत, धारण किया शिव का रूप

सावन का पावन महीना चल रहा है. ऐसे में तेज प्रताप यादव शिव की अराधना में लीन नजर आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने शिव रूप भी धारण किया है.

author img

By

Published : Jul 23, 2019, 5:44 PM IST

तेज प्रताप ने की शिव की अराधना

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी भक्ति भाव के लिए जाने जाते हैं. भक्ति में वो इस कदर लीन हो जाते हैं कि कभी कृष्ण रूप में तो कभी शिव रूप में नजर आते हैं. पिछली बार सावन की तरह इस बार भी तेज प्रताप ने शिव की अराधना में लीन होते हुए शिव का रूप धारण किया है.

सावन का पावन महीना चल रहा है. शिवालयों में भगवान शिव की अराधना में आम से लेकर खास लोग लगे हुए हैं. ऐसे में तेज प्रताप भी भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने शिव का रूप भी धारण किया हुआ है.

tej-pratap-appeared-as-lord-shiva-in-sawan
ये रहा तेज का शिव रूप

माथे पर भभूत और...
माथे पर भभूत, लंबी जटाएं, रुद्राक्ष की माला और पहनी बाघ की छाल धारण करते हुए शिव की भक्ति में लीन नजर तेजस्वी यादव.

tej-pratap-appeared-as-lord-shiva-in-sawan
शिव साधना में लीन तेज प्रताप

किया जलाभिषेक
सावन के पहले सोमवार को तेज प्रताप ने भगवान शिव की पूजा की. अपने बनाए हुए मंदिर में शिव की पूजा करते हुए तेज प्रताप ने जलाभिषेक किया.

शिव की पूजा करते तेज प्रताप

कृष्ण रूप
तेज प्रताप हमेशा अपने बदलते रूप के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले तेज प्रताप यादव कृष्ण रूप में नजर आए थे. उस समय वो गौशाला में जाकर गायों के बीच बांसुरी बजा रहे थे. उनके इस रूप को देखकर लोगों ने उन्हें लालू का कन्हैया कहना शुरू कर दिया था. बता दें कि भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन तेज प्रताप उन दिनों मथुरा और वृन्दावन का दौरा करते नजर आते थे.

tej-pratap-appeared-as-lord-shiva-in-sawan
मंत्रों पर ध्यान देते तेज प्रताप

राजनीति से ज्यादा अनोखे अंदाज के लिए फेमस...

  • तेज प्रताप को एक समय ऐसा था कि एक्टर बनने और फिल्म बनाने का शौक चढ़ा था.
  • उस समय आप जिम जाकर अपनी फिटनेस स्ट्रांग करने में जुट गए थे. इसके चलते वो चर्चा में रहे.
    tej-pratap-appeared-as-lord-shiva-in-sawan
    पिछली बार तेज प्रताप कुछ यूं नजर आए
  • तेज प्रताप यादव हर कला में माहिर हैं. वे घुड़सवारी भी करते हैं.
  • तेज क्रिकेट खेलते हैं. शंख बजाते हैं, तो बांसुरी भी बहुत अच्छी तरह बजा लेते हैं.
    tej-pratap-appeared-as-lord-shiva-in-sawan
    बांसुरी में भी माहिर हैं तेज प्रताप
  • उनका मन ज्यादातर आध्यात्म में रमता है, इसके चलते वो कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं.
  • तेज खुद को कृष्ण और तेजस्वी यादव को अर्जुन मानते हैं, ये बयान वो कई बार चुनाव प्रचार प्रसार में दे चुके हैं.

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी भक्ति भाव के लिए जाने जाते हैं. भक्ति में वो इस कदर लीन हो जाते हैं कि कभी कृष्ण रूप में तो कभी शिव रूप में नजर आते हैं. पिछली बार सावन की तरह इस बार भी तेज प्रताप ने शिव की अराधना में लीन होते हुए शिव का रूप धारण किया है.

सावन का पावन महीना चल रहा है. शिवालयों में भगवान शिव की अराधना में आम से लेकर खास लोग लगे हुए हैं. ऐसे में तेज प्रताप भी भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने शिव का रूप भी धारण किया हुआ है.

tej-pratap-appeared-as-lord-shiva-in-sawan
ये रहा तेज का शिव रूप

माथे पर भभूत और...
माथे पर भभूत, लंबी जटाएं, रुद्राक्ष की माला और पहनी बाघ की छाल धारण करते हुए शिव की भक्ति में लीन नजर तेजस्वी यादव.

tej-pratap-appeared-as-lord-shiva-in-sawan
शिव साधना में लीन तेज प्रताप

किया जलाभिषेक
सावन के पहले सोमवार को तेज प्रताप ने भगवान शिव की पूजा की. अपने बनाए हुए मंदिर में शिव की पूजा करते हुए तेज प्रताप ने जलाभिषेक किया.

शिव की पूजा करते तेज प्रताप

कृष्ण रूप
तेज प्रताप हमेशा अपने बदलते रूप के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले तेज प्रताप यादव कृष्ण रूप में नजर आए थे. उस समय वो गौशाला में जाकर गायों के बीच बांसुरी बजा रहे थे. उनके इस रूप को देखकर लोगों ने उन्हें लालू का कन्हैया कहना शुरू कर दिया था. बता दें कि भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन तेज प्रताप उन दिनों मथुरा और वृन्दावन का दौरा करते नजर आते थे.

tej-pratap-appeared-as-lord-shiva-in-sawan
मंत्रों पर ध्यान देते तेज प्रताप

राजनीति से ज्यादा अनोखे अंदाज के लिए फेमस...

  • तेज प्रताप को एक समय ऐसा था कि एक्टर बनने और फिल्म बनाने का शौक चढ़ा था.
  • उस समय आप जिम जाकर अपनी फिटनेस स्ट्रांग करने में जुट गए थे. इसके चलते वो चर्चा में रहे.
    tej-pratap-appeared-as-lord-shiva-in-sawan
    पिछली बार तेज प्रताप कुछ यूं नजर आए
  • तेज प्रताप यादव हर कला में माहिर हैं. वे घुड़सवारी भी करते हैं.
  • तेज क्रिकेट खेलते हैं. शंख बजाते हैं, तो बांसुरी भी बहुत अच्छी तरह बजा लेते हैं.
    tej-pratap-appeared-as-lord-shiva-in-sawan
    बांसुरी में भी माहिर हैं तेज प्रताप
  • उनका मन ज्यादातर आध्यात्म में रमता है, इसके चलते वो कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं.
  • तेज खुद को कृष्ण और तेजस्वी यादव को अर्जुन मानते हैं, ये बयान वो कई बार चुनाव प्रचार प्रसार में दे चुके हैं.
Intro: सावन में शिव के रूप में दिखे तेज प्रताप अपने द्वारा बनाए गए शिव मंदिर में तेज प्रताप ने जिला अभिषेक की साथ ही वह शिव के रूप में गेट ऑफ भी चेंज किए हुए थे---


Body: पटना--- लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा ही अपने नए-नए खूबियों को लेकर काफिर सुर्खियां बटोर ते हैं तेज प्रताप यादव कभी जमीन पर बैठकर जनता दरबार लगाते हैं तो कभी अपने कार्यकर्ताओं के लिए वह खुद पार्टी के अंदर अपनी आवाज बुलंदी से उठाते हैं तो कभी अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए कृष्ण की भूमिका में भी नजर आने लगते हैं। अगले साल भी तेज प्रताप यादव सावन के महीने में काफी सुर्खियां बटोरी थी उस समय सावन के महीने में भी भगवान शिव के रूप धारण कर लिया था वही एक बार फिर उनका अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है इस बार भक्ति रस में डूबे तेज प्रताप को बिल्कुल अनोखेरंग में देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

एक बार फिर सावन के महीने में तेज प्रताप यादव भगवान शिव के रूप धारण कर लिए हैं अपने नए लुक में तेज प्रताप ने पूरे शरीर पर चंदन टीका लगाए हुए हैं गले में रुद्राक्ष की माला कमर में शेर की छाल जैसे वस्त्र धारण किए हुए हैं।


Conclusion:तेज प्रताप यादव अपनी राजनीतिक गतिविधियों से ज्यादा अपने अलग-अलग रूप में ज्यादा सुर्खियां बटोर ते हैं अब देखते हैं तेज प्रताप यादव का यह नया लुक लोगों के बीच कितना सुर्खियां बटोरा है।


तेज प्रताप यादव के फोटो पर बनाई गई खबर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.