ETV Bharat / state

पटना: 12 दिनों से किशोरी लापता, गांव के ही युवक पर शक

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 11 मार्च को एक किशोरी गायब हो गई. किशोरी के पिता को गांव के ही एक युवक पर शक है. किशोरी के पिता का कहना है कि युवक ही बहला-फुसलाकर किशोरी को अपने साथ ले गया होगा.

किशोरी लापता
किशोरी लापता
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:25 AM IST

पटना: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गांव के एक पिता ने अपनी बेटी की अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है. मामला प्रकाश में आते ही पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है. बता दें कि 15 वर्षीय किशोरी बीते 11 मार्च की सुबह 10 बजे घर से सिलाई सीखने के लिए निकली थी.

इसे भी पढ़ें: RJD आज करेगी विधानसभा का घेराव, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

युवक के साथ देखी गई थी किशोरी
बता दें कि देर शाम तक किशोरी के घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका. काफी खोजबीन के क्रम में किशोरी के पिता को पता चला कि 11 मार्च की सुबह किशोरी को गांव के ही एक युवक के साथ देखा गया था. किशोरी के पिता को आशंका है कि युवक ही बहला-फुसलाकर किशोरी को अपने साथ ले गया होगा.

ये भी पढ़ें: पिता पुलिस में जमादार तो बेटे को नशे की लत ने बनाया चोर

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
इस घटना को लेकर किशोरी के पिता ने मसौढ़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है. किशोरी के साथ कुछ गलत न हो इस बात को लेकर पिता काफी डरे हुए हैं. मामले को लेकर मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें लड़की के पिता के माध्यम से नामजद शिकायत मिली है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पटना: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गांव के एक पिता ने अपनी बेटी की अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है. मामला प्रकाश में आते ही पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है. बता दें कि 15 वर्षीय किशोरी बीते 11 मार्च की सुबह 10 बजे घर से सिलाई सीखने के लिए निकली थी.

इसे भी पढ़ें: RJD आज करेगी विधानसभा का घेराव, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

युवक के साथ देखी गई थी किशोरी
बता दें कि देर शाम तक किशोरी के घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका. काफी खोजबीन के क्रम में किशोरी के पिता को पता चला कि 11 मार्च की सुबह किशोरी को गांव के ही एक युवक के साथ देखा गया था. किशोरी के पिता को आशंका है कि युवक ही बहला-फुसलाकर किशोरी को अपने साथ ले गया होगा.

ये भी पढ़ें: पिता पुलिस में जमादार तो बेटे को नशे की लत ने बनाया चोर

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
इस घटना को लेकर किशोरी के पिता ने मसौढ़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है. किशोरी के साथ कुछ गलत न हो इस बात को लेकर पिता काफी डरे हुए हैं. मामले को लेकर मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें लड़की के पिता के माध्यम से नामजद शिकायत मिली है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.