ETV Bharat / state

पटना: तमाम बाधाओं के बावजूद गर्दनीबाग पहुंचे शिक्षक, सड़क पर बैठकर किया 'वेदना प्रदर्शन' - पटना की ताजा खबर

शिक्षक नेता आनंद कौशल ने कहा कि सरकार लगातार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. इसके बाद अब शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार शिक्षकों की मांगों को जल्दी ही पूरा नहीं करती है, तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा.

पटना में सड़क पर बैठकर शिक्षकों ने किया वेदना प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 8:50 PM IST

पटना: राजधानी में शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन सात सूत्री मांगों को लेकर था. शिक्षकों का दावा है कि उनका ये प्रदर्शन पूरी तरह सफल रहा और सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई. शिक्षकों ने कहा है कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों का वेदना प्रदर्शन

शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों का 'वेदना प्रदर्शन'
दरअसल, प्रदेश में शिक्षक दिवस के दिन ही बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का प्रदर्शन चलता रहा. बताया जाता है कि प्रशासन की बंदिशों के बावजूद, लाखों नियोजित शिक्षक 'समान काम, समान वेतन' की मांग को लेकर गर्दनीबाग में प्रदर्शन करने पहुंचे. वहीं इस कारण गर्दनीबाग के आसपास की सभी सड़कें जाम हो गईं. इसके बाद शिक्षकों के प्रदर्शन को लेकर प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर ने सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस बलों एवं दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दे दिया. वहीं प्रशासन ने लगभग 800 पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की.

patna
पुलिस ने किया घेराबंदी

लाखों की संख्या में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
इस प्रर्दशन के प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि संपूर्ण राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्चस्तर माध्यमिक के लगभग 2 लाख 50 हजार से भी ज्यादा नियोजित और नियमित शिक्षकों ने यहां प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रहे शिक्षक नेता आनंद कौशल ने कहा कि सरकार लगातार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. हमने गर्दनीबाग स्टेडियम के लिए 30 हजार रुपये दिए. लेकिन सरकार ने पूरा बैरियर लगा कर हमें वहां प्रर्दशन करने से रोक दिया. सड़क पर बैठकर धरना दे रहे शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है, तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा.

patna
लाखों की संख्या में पहुंचे शिक्षक

क्या बोले नीतीश कुमार
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा है कि आपके हक में सबकुछ हमने किया. आज जो लोग नियोजित शिक्षकों के पक्ष में बयानबाजी करते हैं. वो पहले क्या बोलते थे, ये भी सब जानते हैं. सब कुछ अपनी जगह है. लेकिन हम फिर भी शिक्षक के हित के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ आपलोग बच्चों को पढ़ाइये. अगर नहीं पढ़ाएंगे तो हमें तकलीफ होगी.

पटना: राजधानी में शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन सात सूत्री मांगों को लेकर था. शिक्षकों का दावा है कि उनका ये प्रदर्शन पूरी तरह सफल रहा और सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई. शिक्षकों ने कहा है कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों का वेदना प्रदर्शन

शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों का 'वेदना प्रदर्शन'
दरअसल, प्रदेश में शिक्षक दिवस के दिन ही बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का प्रदर्शन चलता रहा. बताया जाता है कि प्रशासन की बंदिशों के बावजूद, लाखों नियोजित शिक्षक 'समान काम, समान वेतन' की मांग को लेकर गर्दनीबाग में प्रदर्शन करने पहुंचे. वहीं इस कारण गर्दनीबाग के आसपास की सभी सड़कें जाम हो गईं. इसके बाद शिक्षकों के प्रदर्शन को लेकर प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर ने सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस बलों एवं दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दे दिया. वहीं प्रशासन ने लगभग 800 पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की.

patna
पुलिस ने किया घेराबंदी

लाखों की संख्या में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
इस प्रर्दशन के प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि संपूर्ण राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्चस्तर माध्यमिक के लगभग 2 लाख 50 हजार से भी ज्यादा नियोजित और नियमित शिक्षकों ने यहां प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रहे शिक्षक नेता आनंद कौशल ने कहा कि सरकार लगातार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. हमने गर्दनीबाग स्टेडियम के लिए 30 हजार रुपये दिए. लेकिन सरकार ने पूरा बैरियर लगा कर हमें वहां प्रर्दशन करने से रोक दिया. सड़क पर बैठकर धरना दे रहे शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है, तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा.

patna
लाखों की संख्या में पहुंचे शिक्षक

क्या बोले नीतीश कुमार
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा है कि आपके हक में सबकुछ हमने किया. आज जो लोग नियोजित शिक्षकों के पक्ष में बयानबाजी करते हैं. वो पहले क्या बोलते थे, ये भी सब जानते हैं. सब कुछ अपनी जगह है. लेकिन हम फिर भी शिक्षक के हित के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ आपलोग बच्चों को पढ़ाइये. अगर नहीं पढ़ाएंगे तो हमें तकलीफ होगी.

Intro:बिहार राज्य सभा शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने हजारों शिक्षकों के साथ आज पटना में बड़ा प्रदर्शन किया और सरकार से अपनी सात सूत्री मांगे तुरंत पूरा करने की मांग की। शिक्षकों का दावा है कि उनका आज का प्रदर्शन पूरी तरह सफल रहा और सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई। शिक्षकों ने कहा है कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। प्रदर्शन कर रहे शिक्षक नेताओं से बात की पटना संवादाता अमित वर्मा ने।


Body:बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि संपूर्ण राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर माध्यमिक के लगभग ढाई लाख से भी ज्यादा नियोजित और नियमित शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान, हुबहू सेवाशर्त, पुरानी पेंशन योजना, ग्रुप बीमा और शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी सहित सात सूत्री मांगों को लेकर मुंह पर काली पट्टी बांधकर आज गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल के सड़क पर एक साथ बैठकर वेदना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षक नेता आनंद कौशल ने कहा कि सरकार लगातार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है जिसके बाद अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी शिक्षक जा सकते हैं। सड़क पर बैठकर धरना दे रहे शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सरकार शिक्षकों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


Conclusion:आनंद कौशल शिक्षक नेता
वाक थ्रू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.