पटना: राजधानी में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव दूसरे दिन भी जारी है. हजारों की संख्या में शिक्षक जिला शिक्षा कार्यालय के सामने पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, यहां जिला प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. हालांकि, शिक्षकों का कहना है कि वे पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि सरकार की ओर से गलत आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
प्रदर्शन जारी
17 फरवरी को पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 2 शिक्षकों को बर्खास्तगी का लेटर जारी किया था. इसे लेकर 20 फरवरी से शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन कर रहे है. बड़ी संख्या में शिक्षकों ने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया था और डी ओ ऑफिस में तालाबंदी कर दी थी. वहीं, शुक्रवार को भी यह प्रदर्शन जारी है.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन रहेगा जारी
शिक्षकों का कहना है कि हमलोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई हंगामा नहीं कर रहे है और ना ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के किसी कर्मचारी के साथ हाथापाई की है. जिला प्रशासन गलत तरीके से झूठा आरोप लगाकर हम पर एफ आई आर दर्ज करवा रहा है. वहीं, शिक्षकों के प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि जब तक बर्खास्तगी का पत्र वापस नहीं लिया जाता, तब तक उनका शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा.