पटना: बिहार के लाखों शिक्षकों को पिछले 3 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण वे और उनका परिवार काफी परेशानी में हैं. बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार से मांग की है कि वह तुरंत शिक्षकों के हित में उनके वेतन का भुगतान करें और पुराने बकाया राशि का भी जल्द से जल्द भुगतान होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमित पिता को सड़क पर छोड़ गया बेटा, अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ा
"कई माह से बिहार के आधे से ज्यादा शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है. इस बीच उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना था. जिसमें उन्हें काफी परेशानी हुई. लेकिन सरकार ने अब तक संज्ञान नहीं लिया है. जिसकी वजह से इस महामारी के समय शिक्षक और उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं"- मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ
वेतन का करें भुगतान
मनोज कुमार ने सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द शिक्षकों के वेतन का भुगतान करें. जानकारी के मुताबिक कई शिक्षकों का पिछले साल का बकाया एरियर के रूप में मिलना था. वो भी उन्हें नहीं मिल पाया है. बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वेतन की मांग करते हुए अपनी फोटो डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नियोजित शिक्षक की व्यथा: 'वेतन बिना फइलल भुखमरिया हो, नौकरिया बेकार हो गईल'
स्कूल और कॉलेज बंद करने की मांग
बता दें कि बिहार में 15 मई तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया है. लेकिन इस बीच शिक्षकों को हर दिन 33 फीसदी अटेंडेंस बनाना अनिवार्य किया गया है. जिसका विरोध तमाम शिक्षक कर रहे हैं. उनका कहना है कि बड़ी संख्या में शिक्षक दूर से स्कूल आते हैं और वह आने-जाने के क्रम में संक्रमित हो रहे हैं. जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ रही है. इसलिए सरकार से सभी शिक्षक 15 मई तक स्कूलों को पूरी तरह बंद करने की मांग कर रहे हैं.