पटनाः जिले में केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना निष्ठा के तहत अब बिहार के 4 लाख शिक्षक भी प्रशिक्षित होंगे. बिहार शिक्षा परियोजना और एनसीआरटी संयुक्त रूप से बिहार में पहली बार सभी प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को निष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित करेगी. जिसकी शुरुआत आज से पटना के अनीसाबाद में की गई है. ये प्रशिक्षण कार्यक्रम एक लंबी अवधि तक चलेगा, जो कई फेज में पूरा किया जाएगा. शुक्रवार से शुरू इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने किया.
4 लाख शिक्षक होंगे प्रशिक्षित
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग पूरे देश में 100 दिनों का टाइम बांड कार्यक्रम चला रही है. जिसे निष्ठा का नाम दिया गया है. यानि नेशनल इनिसिएटिव फार स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट प्रशिक्षण. बिहार में भी पहली बार आज से निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसमें बिहार के सभी प्रारंभिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, शिक्षिका और शिक्षा विभाग से हर शख्स को ये प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा. फेज वाइज प्रशिक्षण लेने वाले लोग जिला और प्रखंडों में जाकर राज्य के 4 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. इस प्रशिक्षण कैम्प को जनवरी तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-integrated-teachers-training-programme-2019-visual-bite-bh10017_20092019154315_2009f_1568974395_501.jpg)
प्रशिक्षण कार्यक्रम से शिक्षकों को बनाया जाएगा एक्सपर्ट
राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षण और विद्यालय संचालन के सभी पहलुओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम है. जिसमें हमारे ही विद्यालय के एक्सपर्ट शिक्षकों को और एक्सपर्ट बनाया जाएगा और इनको एनसीआरटी से आये 15 नेशनल रिसोर्स पर्सन एक्सपर्ट के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा और शिक्षण प्रणाली को बेहतर बनाने में कारगर साबित होगा.
बच्चों सहित शिक्षकों में भी जागरुकता
इस मौके पर प्रशिक्षण देने आई एनसीआरटी दिल्ली की विभागाध्यक्ष प्रो रंजना अरोड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषयों के साथ-साथ बच्चों के सामाजिक और व्यक्तिगत गुणों को भी बढ़ाने की बात कर रहे हैं. ताकि समग्र विचारधारा के साथ बच्चों सहित शिक्षकों में भी जागरुकता आये.