ETV Bharat / state

लंबे इंतजार के बाद अब नौकरी मिलने की बारी, पटना के इन स्थानों पर होगी काउंसिलिंग - शिक्षक अभ्यर्थियों

शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के निर्देश पर सोमवार से नगर निकायों में शिक्षकों की नियुक्ति (Appointment Of Teachers In Bihar) की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. इसके लिए जिले में तीन काउंसिलिंग केंद्र बनाए गए हैं.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 9:36 AM IST

पटना: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Recruitment in Bihar) का पिछले दो वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. वर्ष 2019 में शुरू हुई छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया आखिरकार मुकाम पर पहुंच रही है. लंबे इंतजार के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों की नौकरी की आस जगी है. कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के पदों को भरने के लिए बिहार के 74 नगर निकायों में काउंसलिंग हो रही है. जिन नियोजन इकाइयों में नए दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है, उन्हीं नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग हो रही है.

इसे भी पढ़ें: शिक्षक नियोजन में होगी फुलप्रूफ तैयारी, काउंसलिंग से पहले शिक्षा विभाग ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

पटना में काउंसलिंग केंद्र
कटिहार (Katihar) और पूर्णिया (Purnia) नगर निगम के अलावा 23 नगर परिषद और 49 नगर पंचायतों में सोमवार से काउंसलिंग शुरू हो रही है. पटना में शास्त्री नगर बालक उच्च विद्यालय, पटना हाईस्कूल और रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में काउंसलिंग केंद्र (Counseling Center) बनाया गया है.

काउंसलिंग सेंटर पर एंट्री शुरू
जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग सेंटर पर 8:00 बजे से अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हो गयी है. जहां 11:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. 11:00 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. काउंसलिंग की प्रक्रिया सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी जो शाम 4:30 बजे तक चलेगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के छठे चरण का शेड्यूल तैयार, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया

जानिए किन नगर पंचायतों में होना है नियोजन
काउंसलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थी अगर चयनित होते हैं तो वे अपना नाम एनआईसी की वेबसाइट पर शाम 6:00 बजे के बाद देख पाएंगे. पटना के दानापुर नगर परिषद, मोकामा नगर परिषद, फुलवारी शरीफ नगर परिषद, बाढ़ नगर परिषद, खगौल नगर परिषद, मसौढ़ी नगर परिषद, मनेर नगर पंचायत, विक्रम नगर पंचायत और फतुहा नगर पंचायत में नियोजन होना है.

पटना: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Recruitment in Bihar) का पिछले दो वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. वर्ष 2019 में शुरू हुई छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया आखिरकार मुकाम पर पहुंच रही है. लंबे इंतजार के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों की नौकरी की आस जगी है. कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के पदों को भरने के लिए बिहार के 74 नगर निकायों में काउंसलिंग हो रही है. जिन नियोजन इकाइयों में नए दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है, उन्हीं नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग हो रही है.

इसे भी पढ़ें: शिक्षक नियोजन में होगी फुलप्रूफ तैयारी, काउंसलिंग से पहले शिक्षा विभाग ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

पटना में काउंसलिंग केंद्र
कटिहार (Katihar) और पूर्णिया (Purnia) नगर निगम के अलावा 23 नगर परिषद और 49 नगर पंचायतों में सोमवार से काउंसलिंग शुरू हो रही है. पटना में शास्त्री नगर बालक उच्च विद्यालय, पटना हाईस्कूल और रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में काउंसलिंग केंद्र (Counseling Center) बनाया गया है.

काउंसलिंग सेंटर पर एंट्री शुरू
जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग सेंटर पर 8:00 बजे से अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हो गयी है. जहां 11:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. 11:00 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. काउंसलिंग की प्रक्रिया सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी जो शाम 4:30 बजे तक चलेगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के छठे चरण का शेड्यूल तैयार, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया

जानिए किन नगर पंचायतों में होना है नियोजन
काउंसलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थी अगर चयनित होते हैं तो वे अपना नाम एनआईसी की वेबसाइट पर शाम 6:00 बजे के बाद देख पाएंगे. पटना के दानापुर नगर परिषद, मोकामा नगर परिषद, फुलवारी शरीफ नगर परिषद, बाढ़ नगर परिषद, खगौल नगर परिषद, मसौढ़ी नगर परिषद, मनेर नगर पंचायत, विक्रम नगर पंचायत और फतुहा नगर पंचायत में नियोजन होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.