ETV Bharat / state

Patna News: शिक्षक अभ्यर्थियों का हवन, माता सरस्वती से डिप्टी सीएम के लिए मांगी कलम, जिससे 10 लाख रोजगार मिले

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर हवन किया. इस दौरान सीएम, डिप्टी सीएम, शिक्षा मंत्री के लिए भगवान से सद्बुद्धि की मांग की. साथ ही माता सरस्वती से एक कलम की मांग की, जिससे डिप्टी सीएम 10 लाख लोगों को रोजगार दे सकें. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:04 PM IST

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की हड़ताल

पटनाः बिहार के पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की हड़ताल (Havan of teacher candidates in Patna) में हवन किया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने भगवान से सीएम नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के लिए सद्बुद्धि की मांग की. इस दौरान अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री स्वाहा, शिक्षा मंत्री स्वाहा और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वाहा का जाप भी किया. शिक्षक बहाली की मांग को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर अभ्यर्थियों की हड़ताल जारी है.

यह भी पढ़ेंः Bihar School Examination Board: 'टाॅप-10 विद्यार्थियों को मुफ्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने की हो रही पहल'

गर्दनीबाग में हड़तालः शिक्षक अभ्यर्थी कभी सड़क पर उतरते हैं तो कभी गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना देते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद अब तक उनकी मांगे नहीं सुनी गई. अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया. अभ्यर्थी अभिषेक कुमार झा ने कहा कि सरकार रोज-रोज हर मंच से सिर्फ भाषण बाजी करती है कि 3 लाख शिक्षकों की बहाली होगी, लेकिन कैबिनेट में कोई चर्चा नहीं होती.

"शिक्षक बहाली के लिए नई नियमावली बीरबल की खिचड़ी बन गई है. कब से बन रही है, लेकिन अब तक बन नहीं पाई, लेकिन यही मंत्री विधायक और विधान पार्षद अपना वेतन भत्ता नियमावली पास करवा लिए. इसी के विरोध में वह लोग आज हवन कार्यक्रम कर रहे हैं. क्योंकि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया तो लंबे दशक तक बिहार मजदूर की फैक्ट्री बनकर सीमित रह जाएगा." -अभिषेक कुमार झा, शिक्षक अभ्यर्थी

सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांगः शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के नाम पर हवन करते हुए भगवान से कामना की है कि भगवान इन दोनों नेताओं को सद्बुद्धि दें ताकि शिक्षकों की बहाली को लेकर जल्द नई नियमावली तैयार हो और जल्द ही सातवें चरण की बहाली आए. कहा कि प्रजापति महोदय जिस प्रकार अपने देव और दानवों में मध्यस्थता कराई उसी प्रकार शिक्षक अभ्यर्थियों और सरकार के बीच मध्यस्थता कराएं.

डिप्टी सीएम के लिए मांगा कलमः शिक्षक अभ्यर्थियों ने माता सरस्वती की आराधना करते हुए हवन किया. माता सरस्वती से कामना की है कि माता सरस्वती प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एक बढ़िया सा कलम प्रदान करें, जिससे वह शिक्षकों के नौकरियों पर हस्ताक्षर कर सके. 10 लाख सरकारी नौकरी का जो वह वादा किए थे कि कैबिनेट में पहले कलम 10 लाख नौकरी देंगे. अभ्यर्थियों ने कहा कि वह लोग हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं. सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है.

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की हड़ताल

पटनाः बिहार के पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की हड़ताल (Havan of teacher candidates in Patna) में हवन किया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने भगवान से सीएम नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के लिए सद्बुद्धि की मांग की. इस दौरान अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री स्वाहा, शिक्षा मंत्री स्वाहा और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वाहा का जाप भी किया. शिक्षक बहाली की मांग को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर अभ्यर्थियों की हड़ताल जारी है.

यह भी पढ़ेंः Bihar School Examination Board: 'टाॅप-10 विद्यार्थियों को मुफ्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने की हो रही पहल'

गर्दनीबाग में हड़तालः शिक्षक अभ्यर्थी कभी सड़क पर उतरते हैं तो कभी गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना देते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद अब तक उनकी मांगे नहीं सुनी गई. अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया. अभ्यर्थी अभिषेक कुमार झा ने कहा कि सरकार रोज-रोज हर मंच से सिर्फ भाषण बाजी करती है कि 3 लाख शिक्षकों की बहाली होगी, लेकिन कैबिनेट में कोई चर्चा नहीं होती.

"शिक्षक बहाली के लिए नई नियमावली बीरबल की खिचड़ी बन गई है. कब से बन रही है, लेकिन अब तक बन नहीं पाई, लेकिन यही मंत्री विधायक और विधान पार्षद अपना वेतन भत्ता नियमावली पास करवा लिए. इसी के विरोध में वह लोग आज हवन कार्यक्रम कर रहे हैं. क्योंकि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया तो लंबे दशक तक बिहार मजदूर की फैक्ट्री बनकर सीमित रह जाएगा." -अभिषेक कुमार झा, शिक्षक अभ्यर्थी

सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांगः शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के नाम पर हवन करते हुए भगवान से कामना की है कि भगवान इन दोनों नेताओं को सद्बुद्धि दें ताकि शिक्षकों की बहाली को लेकर जल्द नई नियमावली तैयार हो और जल्द ही सातवें चरण की बहाली आए. कहा कि प्रजापति महोदय जिस प्रकार अपने देव और दानवों में मध्यस्थता कराई उसी प्रकार शिक्षक अभ्यर्थियों और सरकार के बीच मध्यस्थता कराएं.

डिप्टी सीएम के लिए मांगा कलमः शिक्षक अभ्यर्थियों ने माता सरस्वती की आराधना करते हुए हवन किया. माता सरस्वती से कामना की है कि माता सरस्वती प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एक बढ़िया सा कलम प्रदान करें, जिससे वह शिक्षकों के नौकरियों पर हस्ताक्षर कर सके. 10 लाख सरकारी नौकरी का जो वह वादा किए थे कि कैबिनेट में पहले कलम 10 लाख नौकरी देंगे. अभ्यर्थियों ने कहा कि वह लोग हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं. सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.