ETV Bharat / state

Bihar Shikshak Niyojan: इस ट्रांसफर के बाद बढ़ गई है अभ्यर्थियों की चिंता, काउंसलिंग में पारदर्शिता की मांग - teachers recruitment Counselling

करीब 65000 शिक्षक पदों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच शिक्षा विभाग (Education Department) में बड़ा फेरबदल किया गया. प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया. ऐसे में पारदर्शी शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों को चिंता सताने लगी है.

Bihar Shikshak Niyojan
Bihar Shikshak Niyojan
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:27 PM IST

पटना: बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन (Primary Teacher Recruitment) की काउंसलिंग (Counseling) की प्रक्रिया के दौरान ही प्राथमिक शिक्षा निदेशक के तबादले के बाद अभ्यर्थी बेहद चिंतित हैं. उन्हें इस बात की आशंका सता रही है कि अब शिक्षक नियोजन (Bihar Shikshak Niyojan) पारदर्शी तरीके से हो पाएगा या नहीं.

यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव: प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक का तबादला

शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि जो नए अधिकारी काउंसलिंग कराएंगे उन्हें अभ्यर्थियों की तमाम परेशानियों को दूर करते हुए पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग करानी चाहिए. एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि जैसे डॉ रणजीत सिंह वार रूम बनाकर खुद और दूसरे शिक्षा विभाग के कर्मियों को लगाकर मॉनिटरिंग करते थे उसी तरह से आगे की काउंसलिंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

देखें वीडियो

पप्पू कुमार ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार ने पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग की व्यवस्था की थी. वे सारी समस्या को सुनकर ऑन द स्पॉट तुरंत उसका निदान करते थे. हम अभ्यर्थियों को जो तकलीफ होती थी उसका निदान करते थे. उसी तरह से नए निदेशक भी दूसरे चरण की काउंसलिंग करें.

'जो शेड्यूल आया है उसमें थोड़ा बदलाव करके 1 टू 5 प्रखंड की काउंसलिंग 2 दिन करायी जाए. प्रत्येक जिले के प्रखंड को दो भाग में बांट दिया जाए. 1 से 5 काउंसलिंग 2 दिन करायी जाए ताकि मॉनिटरिंग करने में आसानी हो और अव्यवस्था का आलम उत्पन्न न हो.'- पप्पू कुमार, अध्यक्ष, एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ

शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि जिले में सभी प्रखंड का काउंसलिंग एक ही जगह कराया जाए. एक ही स्कूल में या एक ही कैंपस में पूरे जिले की प्रखंड की काउंसलिंग हो.

दरअसल काउंसलिंग की प्रक्रिया के बीचो-बीच प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक का तबादला कर दिया गया है. इससे अभ्यर्थी बेचैन हैं. और उनके मन में आशंका है कि अब पारदर्शी तरीके से नियोजन की प्रक्रिया नहीं हो पाएगी.

पिछले सालों में जितने भी नियोजन के दौरान काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई है उनमें धांधली की शिकायत आम बात रही है. आपको बता दें कि 2 अगस्त से 13 अगस्त के बीच दूसरे चरण की काउंसिलिंग होगी जिसमें करीब 65000 पदों पर शिक्षकों का नियोजन होना है.

बता दें कि बिहार के 100 से ज्यादा नगर निकाय, करीब 400 प्रखंड और करीब 4000 पंचायत नियोजन इकाइयों में करीब 65000 शिक्षक पदों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया होनी है. शिक्षा विभाग ने 2 अगस्त, 4 अगस्त और 9 अगस्त की तिथि (Bihar Teacher Counselling Date) इसके लिए चिह्नित की है, लेकिन इस तिथि में बदलाव के साथ-साथ संपूर्ण नियोजन की प्रक्रिया में बदलाव को लेकर कुछ फैसला हो सकता है.

इसी बीच प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह और माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह का तबादला कर दिया गया है. मनोज कुमार को राज्य स्वास्थ्य समिति से ट्रांसफर करके माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है. उद्योग विभाग में विशेष सचिव अमरेंद्र प्रसाद सिंह को प्राथमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है. डॉ रणजीत कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- कैमूर: भभुआ में शिक्षक काउंसलिंग में जमकर हंगामा, अभ्यर्थियों ने धांधली का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें- Bihar Shikshak Niyojan: 11 बजते ही गेट बंद करने पर भड़के अभ्यर्थी, हंगामे के बाद खुला दरवाजा

यह भी पढ़ें- पटना में TET अभ्यर्थियों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, शिक्षक नियोजन की कर रहे थे मांग

पटना: बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन (Primary Teacher Recruitment) की काउंसलिंग (Counseling) की प्रक्रिया के दौरान ही प्राथमिक शिक्षा निदेशक के तबादले के बाद अभ्यर्थी बेहद चिंतित हैं. उन्हें इस बात की आशंका सता रही है कि अब शिक्षक नियोजन (Bihar Shikshak Niyojan) पारदर्शी तरीके से हो पाएगा या नहीं.

यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव: प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक का तबादला

शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि जो नए अधिकारी काउंसलिंग कराएंगे उन्हें अभ्यर्थियों की तमाम परेशानियों को दूर करते हुए पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग करानी चाहिए. एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि जैसे डॉ रणजीत सिंह वार रूम बनाकर खुद और दूसरे शिक्षा विभाग के कर्मियों को लगाकर मॉनिटरिंग करते थे उसी तरह से आगे की काउंसलिंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

देखें वीडियो

पप्पू कुमार ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार ने पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग की व्यवस्था की थी. वे सारी समस्या को सुनकर ऑन द स्पॉट तुरंत उसका निदान करते थे. हम अभ्यर्थियों को जो तकलीफ होती थी उसका निदान करते थे. उसी तरह से नए निदेशक भी दूसरे चरण की काउंसलिंग करें.

'जो शेड्यूल आया है उसमें थोड़ा बदलाव करके 1 टू 5 प्रखंड की काउंसलिंग 2 दिन करायी जाए. प्रत्येक जिले के प्रखंड को दो भाग में बांट दिया जाए. 1 से 5 काउंसलिंग 2 दिन करायी जाए ताकि मॉनिटरिंग करने में आसानी हो और अव्यवस्था का आलम उत्पन्न न हो.'- पप्पू कुमार, अध्यक्ष, एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ

शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि जिले में सभी प्रखंड का काउंसलिंग एक ही जगह कराया जाए. एक ही स्कूल में या एक ही कैंपस में पूरे जिले की प्रखंड की काउंसलिंग हो.

दरअसल काउंसलिंग की प्रक्रिया के बीचो-बीच प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक का तबादला कर दिया गया है. इससे अभ्यर्थी बेचैन हैं. और उनके मन में आशंका है कि अब पारदर्शी तरीके से नियोजन की प्रक्रिया नहीं हो पाएगी.

पिछले सालों में जितने भी नियोजन के दौरान काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई है उनमें धांधली की शिकायत आम बात रही है. आपको बता दें कि 2 अगस्त से 13 अगस्त के बीच दूसरे चरण की काउंसिलिंग होगी जिसमें करीब 65000 पदों पर शिक्षकों का नियोजन होना है.

बता दें कि बिहार के 100 से ज्यादा नगर निकाय, करीब 400 प्रखंड और करीब 4000 पंचायत नियोजन इकाइयों में करीब 65000 शिक्षक पदों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया होनी है. शिक्षा विभाग ने 2 अगस्त, 4 अगस्त और 9 अगस्त की तिथि (Bihar Teacher Counselling Date) इसके लिए चिह्नित की है, लेकिन इस तिथि में बदलाव के साथ-साथ संपूर्ण नियोजन की प्रक्रिया में बदलाव को लेकर कुछ फैसला हो सकता है.

इसी बीच प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह और माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह का तबादला कर दिया गया है. मनोज कुमार को राज्य स्वास्थ्य समिति से ट्रांसफर करके माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है. उद्योग विभाग में विशेष सचिव अमरेंद्र प्रसाद सिंह को प्राथमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है. डॉ रणजीत कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- कैमूर: भभुआ में शिक्षक काउंसलिंग में जमकर हंगामा, अभ्यर्थियों ने धांधली का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें- Bihar Shikshak Niyojan: 11 बजते ही गेट बंद करने पर भड़के अभ्यर्थी, हंगामे के बाद खुला दरवाजा

यह भी पढ़ें- पटना में TET अभ्यर्थियों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, शिक्षक नियोजन की कर रहे थे मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.