ETV Bharat / state

पटना के स्कूल में बच्चे की बेरहमी से पिटाई, शिकायत करने पहुंचे पेरेंट्स को धक्के मारकर निकाला - संत माइकल स्कूल पटना

राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Kankarbagh Police Station) में स्थित एक चर्चित स्कूल में बच्चे की बुरी तरह पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, आरोप है कि जब बच्चे की पिटाई के बारे में जानने के लिए पेरेंट्स स्कूल पहुंचे तो उन्हें भी धक्के मारकर स्कूल से निकाल दिया गया.

पटना में शिक्षक ने की बच्चे की पिटाई
पटना में शिक्षक ने की बच्चे की पिटाई
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 9:09 AM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के एक चर्चित स्कूल में पढ़ने वाले चौथी कक्षा के बच्चे की पिटाई का मामला सामने (Teacher Beat Up Child Brutally At School In Patna) आया है. हालात यह है कि स्कूल में हुई पिटाई के बाद पीड़ित बच्चा स्कूल जाने से डर रहा है. पूरा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके में स्थित संत माइकल स्कूल पटना (Saint Michael School Patna) का है. बच्चे के परिजन द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा में कोचिंग का टीचर बना हैवान, बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा कि शरीर पर पड़ गए लाल निशान

कक्षा 4 में पढ़ता है अर्णव कुमारः दरअसल, अशोक नगर रोड नंबर 3 के रहने वाले नीरज कुमार के 10 वर्षीय बेटे अर्णव कुमार ने अपने ही स्कूल की शिक्षिका पर बेवजह उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है. अर्णव बताता है कि इस स्कूल की एक शिक्षिका कभी कॉपी या किताब छूट जाने पर या फिर रूटीन में बदलाव हो जाने के बाद अगर उससे कोई गलती होती है तो उसकी बुरी तरह पिटाई करती हैं. स्टिक के अलावा लात घुसों से भी उसकी पिटाई की जाती है. उठक-बैठक भी कराया जाता है.

"बुक नहीं ले जाते हैं या कभी होम वर्क नहीं बनाते हैं, तो मैम बहुत पिटाई करती हैं. क्लास का रूटीन चेंज हुआ था, जो मुझे पता नहीं था, इसलिए बुक और कॉपी गलत लेकर चले गए. इस पर मैम ने मुझे पीटा जिससे मेरे कंधे और पीठ पर जख्म हो गया. 100 बार उठक बैठक कराया गया जिसकी वजह से दो दिन फिवर भी आ गया. अब स्कूल जाने में बहुत डर लगता है, उस स्कूल में नहीं पढ़ना है, किसी और स्कूल में जाना है मुझे"- अर्णव, पीड़ित छात्र

बेवजह होती है स्कूल में पिटाईः वहीं, पीड़ित छात्र के पिता नीरज कुमार बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से अर्णव स्कूल जाने से मना करने लगा. जब उन्होंने इसकी वजह अपने बच्चे से पूछी, तो उसने बताया कि स्कूल में उसकी बेवजह पिटाई होती है. जब इस बात की जानकारी लेने नीरज अर्णव के स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने उनके और उनकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की.

"बच्चे की पिटाई की शिकायत लेकर स्कूल गए तो प्रिंसिपल ने कोई बात नहीं सुनी, बल्कि मुझे और मेरी पत्नी को धक्के मार कर वहां से निकलवा दिया. जब हम लोग वीडियो रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में करने लगे, तो स्कूल प्रबंधन की ओर से मोबाइल भी छीन लिया गया"- नीरज कुमार, पिता

मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस पूरे मामले की लिखित शिकायत बच्चे के परिजन ने पटना के कंकड़बाग थाने में की है. कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिसकर्मी अब सोमवार को स्कूल खुलने के बाद स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगे हैं. पुलिस पूरे मामले कि जांच में जुट गई है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के एक चर्चित स्कूल में पढ़ने वाले चौथी कक्षा के बच्चे की पिटाई का मामला सामने (Teacher Beat Up Child Brutally At School In Patna) आया है. हालात यह है कि स्कूल में हुई पिटाई के बाद पीड़ित बच्चा स्कूल जाने से डर रहा है. पूरा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके में स्थित संत माइकल स्कूल पटना (Saint Michael School Patna) का है. बच्चे के परिजन द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा में कोचिंग का टीचर बना हैवान, बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा कि शरीर पर पड़ गए लाल निशान

कक्षा 4 में पढ़ता है अर्णव कुमारः दरअसल, अशोक नगर रोड नंबर 3 के रहने वाले नीरज कुमार के 10 वर्षीय बेटे अर्णव कुमार ने अपने ही स्कूल की शिक्षिका पर बेवजह उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है. अर्णव बताता है कि इस स्कूल की एक शिक्षिका कभी कॉपी या किताब छूट जाने पर या फिर रूटीन में बदलाव हो जाने के बाद अगर उससे कोई गलती होती है तो उसकी बुरी तरह पिटाई करती हैं. स्टिक के अलावा लात घुसों से भी उसकी पिटाई की जाती है. उठक-बैठक भी कराया जाता है.

"बुक नहीं ले जाते हैं या कभी होम वर्क नहीं बनाते हैं, तो मैम बहुत पिटाई करती हैं. क्लास का रूटीन चेंज हुआ था, जो मुझे पता नहीं था, इसलिए बुक और कॉपी गलत लेकर चले गए. इस पर मैम ने मुझे पीटा जिससे मेरे कंधे और पीठ पर जख्म हो गया. 100 बार उठक बैठक कराया गया जिसकी वजह से दो दिन फिवर भी आ गया. अब स्कूल जाने में बहुत डर लगता है, उस स्कूल में नहीं पढ़ना है, किसी और स्कूल में जाना है मुझे"- अर्णव, पीड़ित छात्र

बेवजह होती है स्कूल में पिटाईः वहीं, पीड़ित छात्र के पिता नीरज कुमार बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से अर्णव स्कूल जाने से मना करने लगा. जब उन्होंने इसकी वजह अपने बच्चे से पूछी, तो उसने बताया कि स्कूल में उसकी बेवजह पिटाई होती है. जब इस बात की जानकारी लेने नीरज अर्णव के स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने उनके और उनकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की.

"बच्चे की पिटाई की शिकायत लेकर स्कूल गए तो प्रिंसिपल ने कोई बात नहीं सुनी, बल्कि मुझे और मेरी पत्नी को धक्के मार कर वहां से निकलवा दिया. जब हम लोग वीडियो रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में करने लगे, तो स्कूल प्रबंधन की ओर से मोबाइल भी छीन लिया गया"- नीरज कुमार, पिता

मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस पूरे मामले की लिखित शिकायत बच्चे के परिजन ने पटना के कंकड़बाग थाने में की है. कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिसकर्मी अब सोमवार को स्कूल खुलने के बाद स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगे हैं. पुलिस पूरे मामले कि जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.