पटना: जीएसटी काउंसिल ने सोना एवं कीमती पत्थरों की आवाजाही (movement on Gold and Precious Stones) के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) का पुनर्गठन किया है, जिसके सदस्य के रूप में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को नामित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः MLC टुन्ना पांडेय को बीजेपी ने किया निलंबित, नीतीश के खिलाफ खोला था मोर्चा
सोना एवं कीमती पत्थरों की आवाजाही (movement on Gold and Precious Stones) के लिए पुनर्गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) में केरल के वित्त मंत्री केएन बालागोपाल को संयोजक बनाया गया है तथा बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद को उसका सदस्य नामित किया गया है.
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स(GoM) के अन्य सदस्यों में गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई तथा पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा नामित किए गए हैं. जीएसटी काउंसिल ने इस बाबत आदेश जारी किया है.