नई दिल्ली/पटना: डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामला (Illegal withdrawal from Doranda Treasury) में सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल की जेल और 60 लाख का जुर्माना की सजा सुनाई है. जिस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि ये कोर्ट का फैसला है, अब लालू जी को जो कानूनी लड़ाई लड़ना होगी वो लड़ेंगे. उम्मीद है आने वाले समय में उनको कुछ राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- लालू को 5 साल की सजा: तेजस्वी बोले- 'ये कोई अंतिम फैसला नहीं, खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा'
''जिस तरह का फैसला आया है, उसमें तो लग रहा है कि उनके राजनैतिक जीवन के सामने संकट खड़ा हो गया है. जिस तरह का फैसला चारा घोटाला (Lalu Yadav Fodder Scam Case) के सभी मामले में आ रहे हैं, उससे तो लगता है कि उनको फंसाने की कोशिश हुई है. इस पर चर्चा होनी चाहिए.''- तारिक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस
बता दें कि चारा घोटाला के 5वें मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को CBI की विशेष अदालत ने आज 5 साल की सजा सुनाई है. रांची में फैसला सुनाया गया. 15 फरवरी को दोषी करार दिये गए थे. 1990 से 1996 के बीच का मामला है. 139.25 करोड़ निकाले गए थे. चारा घोटाला के अन्य चार मामलों में भी लालू यादव को सजा हुई थी, लेकिन आधी सजा काटने के बाद अप्रैल 2021 में वह बाहर आ गए थे.
लालू लगातार लगातार अस्वस्थ चल रहे थे, इसलिए मेडिकल ग्राउंड पर बेल मिली थी. फिलहाल, वह रांची के रिम्स अस्पताल में हैं. 15 फरवरी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण उनको जेल भेजने की बजाए अस्पताल में रखा गया है. राजद का भी कहना है कि लालू जी को साजिश के तहत फंसाया गया है.
ये भी पढ़ें- 'साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें', सजा के बाद लालू का ट्वीट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP