पटना: राज्य में कोरोना महामारी संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे डिटेक्ट करने के लिए सरकार ने अधिक से अधिक जांच करने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में पटना में प्रतिदिन 520 कोविड-19 सैंपल जांच करने का लक्ष्य रखा गया है.
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जिले में प्रतिदिन 520 कोविड सैंपल जांच करने का लक्ष्य रखा है. हालांकि, अब तक यह लक्ष्य पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि हम लक्ष्य के करीब हैं. अब तक एक दिन में सर्वाधिक 503 कोविड सैंपलों की जांच की गई है. पिछले दो दिनों में 850 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें 21 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
'लोगों में बढ़ी जागरूकता'
डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि राहत की बात है कि पटना में मिलने वाले कोविड-19 के एक्टिव केस सीरियस केस नहीं हैं. अधिकांश एक्टिव केस एसिंप्टोमेटिक है. उन्होंने बताया कि लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता भी बढ़ गई है. इस वजह से एसिंप्टोमेटिक पेशेंट आराम से घर में होम क्वारंटीन हो रहे हैं. अब लोगों को 2 से 3 दिन अगर सर्दी खांसी और फ्लू रह रहा है तो वो सीधे मेडिकल कॉलेजों में जाकर एडमिट हो जा रहे हैं.