पटना: जहानाबाद स्टेशन के बाद अब तारेगना रेलवे (Taregna railway station will be upgraded) स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित कर लिया गया है. तारेगना रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा. दरअसल, तारेगना रेलवे स्टेशन जल्द कई हाईटेक सुविधाओं से लैस नजर आएगा. उपभोक्ताओं को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : Patna News: दिल्ली संसद सत्र में आंदोलन करेगा रेलवे यूनियन, नेशनल ओल्ड पेंशन सिस्टम की मांग
लगेगा सीसीटीवी कैमरा: तारेगना रेलवे स्टेशन जंक्शन के आधुनिकीकरण से जुड़े कार्यों में दिव्यांगों के लिए लिफ्ट लगाना भी शामिल है .ट्रेनों की टाइमिंग भी दिखाई जाएगी हालांकि इस लिफ्ट का इस्तेमाल बूढ़े-बुजुर्गों के साथ ही महिलाएं भी कर सकेंगी. सुरक्षा कारणों के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे. वहीं ट्रेनों के सफर का आनंद लेने वाले यात्रियों को अब ट्रेनों के रूट व टाइम शेड्यूल से जुड़ी सहूलियत प्रदान किये जाने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाया जाना भी शामिल है.
सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ेगा: अमृत भारत स्टेशन योजना में देश के 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों को अपग्रेड व नवीनीकरण के लिए चयनित किया जा रहा है. जिसमें उच्च स्तरीय प्लेटफार्म, पदयात्री हेतु विशेष मार्ग, सुनियोजित पार्किंग, स्टेशन तक पहुंचने वाली मार्ग से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. सड़कों का चौड़ीकरण, एग्जीक्यूटिव लाउंज और बिजनेस मीटिंग सुविधाओं से लैस स्टेशन बिल्डिंग बनाया जाएगा. सर्कुलेटिंग एरिया स्टेशन की जरूरत के हिसाब से और भी बेहतर बनाया जाएगा.
स्टेशन का प्रवेश मार्ग होगा भव्य: इस योजना के तहत स्टेशन के प्रवेश मार्ग शहर के मास्टर प्लान में रखे जाएंगे. आसपास के विकास को उपयुक्त रूप से नियंत्रित किए जाएंगे. सफाई पर विशेष बल दिया जाएगा. उपयुक्त हाउस की व्यवस्था की जाएगी और खूबसूरती के रखरखाव क्षेत्रों के भीतर दीवारें संरचनाएं फर्नीचर आदि जैसे तत्व सहित अपने उपभोक्ताओं को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा और 5G टावरों के लिए स्थान भी होगा.
यात्री संघ ने रेलमंत्री को दी बधाई: दानापुर रेल मंडल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दानापुर धनबाद और डीडीयू डिवीजन के 36 स्टेशन को अमृत भारत योजना में चयन किया गया है. जिसे पटना गया रेल खंड में तारेगना रेलवे स्टेशन को शामिल कर लिया गया है. पटना गया रेलखंड के यात्री संघ ने इसे प्रधानमंत्री और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बधाई दी है. जिसमें अरफराज साहिल, मुकुल शर्मा, नफीस आलम समेत सैकड़ों लोगों ने आभार प्रकट किया है.