पटना: राजधानी पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में गुरुवार को श्री कृष्णा सिंह जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शामिल हुए थे. इस दौरान लालू प्रसाद का कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. उन्हें सोने का मुकुट पहनाया गया. इस पर भाजपा विधायक सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने शुक्रवार को लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है.
"शुरू से ही लालू यादव की 'बिना पैसे हिले कैसे' वाली छवि रही है. कांग्रेस कार्यालय में जब वो गए हैं तो सोने का मुकुट पहनेंगे ही, समझ लीजिए कि जहां-जहां लालू यादव काम किया है उन्होंने घोटाला ही किया है. अभी भी वह रेलवे में नौकरी के बदले जो घोटाला किया था उस मामले में जमानत पर बाहर हैं. यह कोई नई बात नहीं है. लालू यादव शुरू से ही पैसे के पीछे ही रहते हैं."- तार किशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक
राजद विधायक का बयान साजिश: रोहतास के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा को काल्पनिक बताया था और पूजा में होने वाला खर्च को फिजूल बताया था. तार किशोर प्रसाद ने राजद विधायक के इस बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब राजद के लोग जानबूझकर सनातन धर्म पर इस तरह का बयान दे रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल की यह एक सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री जहां रामचरितमानस को लेकर कुछ से कुछ बोलते हैं तो वही जिस तरह से ही राजद के विधायक अब दुर्गा पूजा को लेकर बयान दिया है वह कहीं से ठीक नहीं है.
समय आने पर जनता जवाब देगीः तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हिन्दू समाज उनके बयान को बर्दाश्त नहीं कर सकता है. निश्चित तौर पर हम मांग करेंगे की राजद के बड़े नेता ऐसे राजद विधायक पर कार्यवाही करें जो सनातन धर्म पर गलत बयानबाजी कर लोगो की भावना को आहत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें लगता है की राजद जानबूझकर तुष्टीकरण की नीति अपना कर अल्पसंख्यक समाज को खुश करने के लिए ऐसा बयान देता है. लेकिन जनता सब देख रही है समय आने पर उसका जवाब देगी.
इसे भी पढ़ेंः RJD MLA Controversial Statement: '..दूध पिए हैं तो किसी और धर्म के बारे में बोलकर दिखाएं', फतेह बहादुर सिंह के बयान पर BJP
इसे भी पढ़ेंः ये क्या..! Lalu Yadav के सामने उनके सपने तोड़ रहे कांग्रेसी, बोले- 'अखिलेश सिंह को CM बनना चाहिए'
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: कांग्रेस के मंच पर लालू यादव का गुणगान, अखिलेश सिंह ने कहा- '2024 में मोदी का खाता नहीं खुलेगा'