पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना की टंकी और उसके संरचना के ध्वस्त होने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड का है, जहां बड़ी टंगरैला पंचायत स्थित वार्ड नंबर-2 में नल-जल का टंकी और उसकी संरचना दोनों पानी का भार सहन नहीं कर सका और भरभराकर गिर पड़ा.
गिरने से बच्चे हुए घायल
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार और पंचायत के प्रतिनिधियों के मिलीभगत से निर्माण कराया गया था, जिसकी पोल खुल गयी. सही तरीके से निर्माण न होना और गुणवत्ता से खिलवाड़ करने के कारण यह टंकी आज धवस्त हो गया. हालांकि, इस घटना में किसी की जान तो नहीं गई. लेकिन कुछ बच्चे खेल रहे थे, उन्हें मामूली रूप से चोटें आई है, जिसका इलाज कराया गया है.
14 लाख की राशि मुहैया
बड़ी टंगरैला पंचायत के वार्ड नंबर 2 की वार्ड सदस्य गजंत्री देवी ने बताया कि जल मीनार बनाने के लिए सरकार के तरफ से कुल 14 लाख रुपये खाता में आया था, जिसमें से 10 लाख से जल मीनार को नौबतपुर प्रखंड के जैतीपुर गांव निवासी ठेकेदार राहुल के द्वारा पूरी कार्य को करवाया गया था. वहीं, पूरा होने के बाद जल मीनार में पानी भरना शुरू किया गया था. इसके कारण यह हादसा हुआ है, हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है.
ये भी पढ़ें: विपक्ष का हंगामा: स्पीकर के साथ बैठक भी रही बेनतीजा, सदन कल तक स्थगित
इस संबंध में नौबतपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने कहा कि बड़ी टंगरैला पंचायत के वार्ड नंबर 2 में जल मीनार पानी भरने के दौरान टंकी फट गई और ऊपर दीवार का हिस्सा भी गिरा है. सूचना के बाद संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और 2 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है. अगर इसमें कोई भी लापरवाही की बात सामने आती है तो संबंधित लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.