ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की झाकियों में दिखी बिहार की सतरंगी छटा - Tableaux taken out in Gandhi Maidan

72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पटना के गांधी मैदान में दस विभागों की झांकियां निकाली गई. पहली झाांकी कला संस्कृति एवं युवा विभाग की है. झाांकी का विषय कला संग्रहालय और सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुती है.

विभागों की निकाली गई झांकियां
झांकियों में सिमटा बिहार
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 1:42 PM IST

पटना: 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पटना के गांधी मैदान में दस विभागों की झांकियां निकाली गई. झांकियों के मनोरम दृश्य से पटना का गांधी मैदान गुलजार हो उठा.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: अंग्रेजी हुकूमत के दौरान क्रांतिकारियों के लिए स्लोगन लिखती थीं 'योगा देवी'

इन विभागों की झांकियां निकाली गईं.

  • पहली झांकी कला संस्कृति एवं युवा विभाग की है, झाांकी का विषय कला संग्रहालय और सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुती है.
  • दूसरी झांकी पर्यटन विभाग की है, झाांकी का विषय पुरातत्व के अवशेष और बिहार की धरोहर को संग्रहित करने की प्रस्तुती है.
  • तीसरी झांकी भवन निर्माण विभाग की है.
  • चौथी झांकी कृषि विभाग की है.
  • पांचवी झांकी उद्योग विभाग की है.
  • छठी झांकी शिक्षा परियोजना परिषद की है.
  • सातवी झांकी स्वस्थ्य विभाग की है.
  • आंठवी झांकी महिला विकास और जीविका की है.
  • नौवी झांकी सूचना जन संपर्क पर्यावरण की है.
  • दसवीं झांकी जल संसाधन विभाग की है.

पटना: 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पटना के गांधी मैदान में दस विभागों की झांकियां निकाली गई. झांकियों के मनोरम दृश्य से पटना का गांधी मैदान गुलजार हो उठा.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: अंग्रेजी हुकूमत के दौरान क्रांतिकारियों के लिए स्लोगन लिखती थीं 'योगा देवी'

इन विभागों की झांकियां निकाली गईं.

  • पहली झांकी कला संस्कृति एवं युवा विभाग की है, झाांकी का विषय कला संग्रहालय और सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुती है.
  • दूसरी झांकी पर्यटन विभाग की है, झाांकी का विषय पुरातत्व के अवशेष और बिहार की धरोहर को संग्रहित करने की प्रस्तुती है.
  • तीसरी झांकी भवन निर्माण विभाग की है.
  • चौथी झांकी कृषि विभाग की है.
  • पांचवी झांकी उद्योग विभाग की है.
  • छठी झांकी शिक्षा परियोजना परिषद की है.
  • सातवी झांकी स्वस्थ्य विभाग की है.
  • आंठवी झांकी महिला विकास और जीविका की है.
  • नौवी झांकी सूचना जन संपर्क पर्यावरण की है.
  • दसवीं झांकी जल संसाधन विभाग की है.
Last Updated : Jan 26, 2021, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.