पटना: भारत में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. मरीजों की संख्या 300 से ज्यादा हो गई है. बिहार में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि अभी तक एक भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है. बिहार में अब तक 504 संदिग्धों की पहचान की गई है, इनमें से 16 संदिग्धों को आइसोलेशन से मुक्त भी कर दिया गया है. इन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन पर रखा गया था.
लोगों के मन में भय बैठ गया है. लोग सोचने लगे हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इस महामारी के लक्षण क्या हैं? कोरोना वायरस किसी में है तो वह इसे कैसे समझे.
आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर इसके लक्षण क्या-क्या हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण:-
- गले में दर्द होना
- छींक आना
- नाक बहना
- लगातार सिरदर्द रहना
- सूखी खांसी होना
- गले में खराश होना
- हल्का बुखार होना
- कमजोरी महसूस होना
- बदन दर्द होना