पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नॉमिनेशन का काम पूरा हो गया. शुक्रवार से यानी 9 अक्टूबर से दूसरे चरण का नॉमिनेशन शुरू हो गया है जो 16 अक्टूबर तक चलेगा. इस चरण में सबसे ज्यादा 94 सीटें हैं जिन पर चुनाव होना है. 3 नवंबर को राष्ट्रीय जनता दल ने दूसरे चरण के साथ तीसरे फेज के कुछ उम्मीदवारों को भी सिंबल दे दिया है. हालांकि यह तो बस शुरुआत है.
दूसरे फेज के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. सेकेंड फेज में बिहार विधानसभा की 94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी. सूत्रों के मुताबिक सेकेंड फेज में 60 से ज्यादा सीटों पर राजद के उम्मीदवार होंगे. दूसरे दौर में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से 31 पर वर्तमान में राजद के विधायक हैं. इनके अलावा महागठबंधन की बात करें तो 6 विधायकों की किस्मत भी दांव पर होगी.
ये उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत
पार्टी ने अब तक जिन सीटों के लिए उम्मीदवारों को सिंबल दिया उनमें प्रमुख तौर पर पटना की कुम्हरार सीट भी है. जिसके लिए डॉय धर्मेंद्र कुमार को पार्टी का सिंबल मिल चुका है. वहीं महनार से रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह, कल्याणपुर से मनोज यादव, रुन्नीसैदपुर से मंगीता देवी, मीनापुर से मुन्ना यादव, हिलसा से शक्ति यादव, इस्लामपुर से राकेश रोशन, पीरपैंती से रामविलास पासवान, बरौली से रेयाजुल हक राजू, बैकुंठपुर से प्रेम शंकर यादव और तरैया से सिपाही लाल महतो के नाम प्रमुख हैं. इनके अलावा मनेर से भाई वीरेंद्र और फतुहा से रामानंद यादव को भी पार्टी का सिंबल मिल चुका है.