Intro:Body:
पटना: बिहार में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा होने के बाद अब यह भी फाइनल हो गया है कि कौन सी पार्टी, किस सीट पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन भागलपुर से सांसद रहे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है.
पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन पर सस्पेंस है कि वह चुनाव कहां से लड़ेंगे. या लड़ेंगे भी कि नहीं. पार्टी ने अभी यह क्लियर नहीं किया है कि शहनवाज हुसैन कहां से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन यह तो साफ है कि भागलपुर सीट अब जदयू के पास है.
शहनवाज भागलपुर से रहे सांसद
भागलपुर सीट पर शाहनवाज हुसैन ने 2009 में जीत हासिल की थी. हालांकि 2014 में वह हार गए थे और अब 2019 में बीजेपी को ये सीट भी छोड़नी पड़ी है, अब इस सीट पर जेडीयू उम्मीदवार लड़ेगा.
इस सीट पर बीजेपी में कलह
सूत्रों की मानें तो सीटों की घोषणा से पहले भागलपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री और बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे ने भी दावा किया. जबकि 2009 में इस सीट पर शाहनवाज सांसद थे. ऐसे में दोनों की डिमांड को देखते हुए भी बीजेपी ने यह सीट जेडीयू को दी दी.
BJP इन 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बीजेपी के खाते में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद सीट आई हैं.
इन 17 सीटों पर लड़ेगी JDU
जेडीयू जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उनमें वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर,बांका, मुंगेर, नालंदा, काराकाट,जहानाबाद और गया शामिल हैं.
LJP को मिलीं ये 6 सीटें
रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में गठबंधन के तहत जो 6 सीटें आई हैं, उनमें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई और नवादा हैं.