पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पूरा बीजेपी परिवार शोकाकुल है. उनके आकस्मिक निधन पर नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है. वहीं, बिहार सरकार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी और उनके योगदन को बीजेपी कभी नहीं भूल पाएगी.
बिहार उनको हमेशा याद रखेगा
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली दी. उन्होंने कहा कि उनकी कमी बीजेपी परिवार कभी पूरी नहीं कर पाएगी. वह एक अच्छी नेता ही नहीं एक कर्मठ मनुष्य भी थी. उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यकाल में अनेकों ऐसे काम किए, जिस पर भारत को गर्व होता है. प्रेम कुमार ने कहा कि सुषमा स्वराज का बिहार से गहरा लगाव था और उन्हें उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए बिहार को एम्स मिला था. बिहार के लोग उन्हें लंबे समय तक याद रखेंगे.
आपको बता दें कि सुषमा स्वाराज अटल सरकार में भी 13 दिनों के लिए प्रसारण मंत्री रह चुकी थी. वहीं, अटल के शिष्य कहे जाने वाले नरेंद्र मोदी के सरकार में भी पिछली बार पहली महिला विदेश मंत्री रही थी.
दरअसल, मंगलवार रात 11 बजे के करीब सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इस खबर से पूरे बीजेपी परिवार सहित अन्य नेताओं को बड़ा झटका लगा. इस दुखद घड़ी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की.