पटनाः बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक (Opposition unity meeting in Bengaluru) में गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया. इसके बाद से सिसायत शुरू हो गई है. भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नाम बदल लेने से चेहरा नहीं बदल जाता है. प्रेस कांफ्रेंस से नीतीश कुमार के चले आने पर भी चुटकी ली. सुशील मोदी ने कहा कि बैठक में संयोजक नहीं बनाए जाने से नाराज होकर चले आए.
यह भी पढ़ेंः Opposition Party Meeting: 'मछली और भूंजा कब खिलाइयेगा?', मुस्कुराकर बोले CM- आइये ना पटना.. सब खिलाएंगे
'भारत की जीत होगी': सुशील मोदी ने कहा कि इंडिया का मुकाबला भारत करेगा. भारत का मतलब यहां की संस्कृति, सभ्यता और यहां के गांव में रहने वाले लोग हैं. पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण करने वाले कुछ लोग इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह लड़ाई वर्षों से चली आ रही है. इस भारत INDIA के मैच में भारत की ही जीत होगी, क्यों NDA भारत का प्रतिनिधित्व करता है.
''नाम बदलकर INDIA रख लेने से क्या होगा? उसके पीछे चेहरे तो वही हैं. आपने मुखौटा बदल दिया तो क्या लोग बदल जाएंगे? उस मुखौटे के पीछे चारा चोरी के दोषी लालू यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जिनके दो-दो मंत्री जेल के अंदर हैं. स्टालिन जिनके दो-दो मंत्रियों के यहां ED सीबीआई की रेड पड़ी है. भ्रष्टाचार में डूबे आकंठ डूबे लोगों का ये महासम्मेलन हो रहा है. आप बैनर कुछ भी लगा दें, नाम कुछ भी रख लें उससे क्या फर्क पड़ने वाला है.'' - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
सुशील मोदी ने चुटकी लीः नीतीश कुमार का बैठक से चले आने पर सुशील मोदी ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लगता था कि उन्हें संजोयक या विपक्ष का चेहरा घोषित किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यही कारण है कि सभी नेता पटना वापस लौट गए. नीतीश कुमार चार्टर प्लेन से गए थे, दो घंटे बाद भी निकलते तो कुछ नहीं बिगड़ जाता. लेकिन उनकी उम्मीद के मुताबिक सम्मान नहीं मिला, इसलिए लालू यादव के साथ नीतीश भी निकल गए.
''नीतीश कुमार को लग रहा था कि बेंगलुरु बैठक में उनको संयोजक घोषित किया जाएगा, ये भी लग रहा था कि उनको चेहरा भी घोषित किया जा सकता है. लेकिन उचित सम्मान और संयोजक घोषित न होने के कारण नीतीश और लालू मीटिंग से चले आए. वो चार्टेड प्लेन से गए थे. दो घंटे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए रुक भी सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नीतीश और लालू उठकर चले गए. बैनर पोस्टर नीतीश की फोटो तक नहीं थी, अलबत्ता विरोध में पोस्टर भी लगाए गए थे.'' - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
''इंडिया' और 'भारत' की लड़ाई वर्षों से चली आ रही है. लेकिन जीत हमेशा भारत की हुई है. चंद मुट्ठी भर अंग्रेजी बोलने वाले, विदेशों में छुट्टी मनाने वाले भारत की संस्कृति का मजाक उड़ाने वाले 'इंडिया' के लोगों का मुकाबला भारत से है. ये हर कोई जानता है कि इस मुकाबले में भारत की जीत हुई है.'' - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
बैठक को लेकर सियासतः 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई, जिसमें बिहार, बंगाल, झारखंड सहित कई राज्य से 26 दल शामिल हुए, जिसमें लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ने पर विचार किया गया. इससे पहले 23 जून को भी बैठक हुई थी. अब अगली बैठक महाराष्ट्र में होने वाली है, जिसमें संयोजक पर विचार किया जाएगा. इधर, बैठक में नीतीश कुमार के चले आने से सिसायत तेज हो गई है.