ETV Bharat / state

'लालू प्रसाद के एजेंट थे, चुप नहीं बैठेंगे, कुछ और गुल खिलाएंगे', सुशील मोदी का तंज - Sushil Modi taunt

Lalan Singh resignation: ललन सिंह का राष्ट्रीय पद से इस्तीफे की खबर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जो बिहार को भाजपा मुक्त करने के बड़बोले दावे कर रहे थे, पार्टी ने उन्हें ही मुक्त कर दिया. उन्होंने कहा की जदयू के भीतर दो गुट बन चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.

ललन के इस्तीफा पर सुशील मोदी का तंज
ललन के इस्तीफा पर सुशील मोदी का तंज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 8:54 PM IST

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ललन सिंह के इस्तीफा और नीतीश कुमार को अध्यक्ष पद देने पर बिहार की सियासत तेज हो गई है. वहीं तमाम विपक्षी दल नीतीश पर हमलावर है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद से मिलकर जदयू को तोड़ने में लगे ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाये जाने की हमारी भविष्यवाणी सप्ताह भर के भीतर सच हुई, लेकिन यह खेल की शुरुआत है, अंत नहीं. पार्टी का टूटना तय है.

जदयू के भीतर दो गुट तैयार: सुशील मोदी ने कहा कि जो बिहार को भाजपा-मुक्त करने के बड़बोले दावे कर रहे थे, पार्टी ने उन्हें ही मुक्त कर दिया. उन्होंने कहा की जदयू के भीतर दो गुट बन चुके हैं. एक खेमा लालू-समर्थक है. जिसके 12 से ज्यादा विधायकों को ललन सिंह अपने पीछे खड़ा कर चुके थे. दूसरा गुट भाजपा के प्रति सद्भाव रखता है. सुशील मोदी ने कहा कि यदि समय रहते ललन सिंह को नहीं हटाया गया होता तो वे लालू प्रसाद के एजेंट के तौर पर काम करते हुए जदयू का राजद में विलय करा कर ही मानते.

"लालू प्रसाद से मिलकर जदयू को तोड़ने में लगे ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाये जाने की हमारी भविष्यवाणी सप्ताह भर के भीतर सच हुई. लेकिन यह खेल की शुरुआत है, अंत नहीं. पार्टी का टूटना तय है. बिहार को भाजपा-मुक्त करने के बड़बोले दावे कर रहे थे, पार्टी ने उन्हें ही मुक्त कर दिया."-सुशील कुमार मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद

ललन के इस्तीफा पर मनाई जा रही खुशी : उन्होंने कहा कि ललन सिंह चुप बैठने वाले नहीं हैं. इसलिए कुछ और गुल खिलाएंगे. जदयू को अब उनसे और सावधान रहने की जरूरत है. सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह के हटने की खबरों को जो लोग मीडिया और भाजपा का खेल बता रहे थे. उन्हें अब कुछ दिन मुंह छिपाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ललन सिंह को हटाये जाने पर जदयू कार्यालय में मिठाइयां बांट कर और पटाखे छोड़ कर कार्यकर्ताओं ने ऐसी खुशी मनायी है. जैसे उन्हें किसी गलत आदमी से मुक्ति मिल गई हो.

'लालू के साथ जो गया उसको बर्बाद होना ही था', विजय सिन्हा का ललन सिंह के इस्तीफे पर तंज

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ललन सिंह के इस्तीफा और नीतीश कुमार को अध्यक्ष पद देने पर बिहार की सियासत तेज हो गई है. वहीं तमाम विपक्षी दल नीतीश पर हमलावर है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद से मिलकर जदयू को तोड़ने में लगे ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाये जाने की हमारी भविष्यवाणी सप्ताह भर के भीतर सच हुई, लेकिन यह खेल की शुरुआत है, अंत नहीं. पार्टी का टूटना तय है.

जदयू के भीतर दो गुट तैयार: सुशील मोदी ने कहा कि जो बिहार को भाजपा-मुक्त करने के बड़बोले दावे कर रहे थे, पार्टी ने उन्हें ही मुक्त कर दिया. उन्होंने कहा की जदयू के भीतर दो गुट बन चुके हैं. एक खेमा लालू-समर्थक है. जिसके 12 से ज्यादा विधायकों को ललन सिंह अपने पीछे खड़ा कर चुके थे. दूसरा गुट भाजपा के प्रति सद्भाव रखता है. सुशील मोदी ने कहा कि यदि समय रहते ललन सिंह को नहीं हटाया गया होता तो वे लालू प्रसाद के एजेंट के तौर पर काम करते हुए जदयू का राजद में विलय करा कर ही मानते.

"लालू प्रसाद से मिलकर जदयू को तोड़ने में लगे ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाये जाने की हमारी भविष्यवाणी सप्ताह भर के भीतर सच हुई. लेकिन यह खेल की शुरुआत है, अंत नहीं. पार्टी का टूटना तय है. बिहार को भाजपा-मुक्त करने के बड़बोले दावे कर रहे थे, पार्टी ने उन्हें ही मुक्त कर दिया."-सुशील कुमार मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद

ललन के इस्तीफा पर मनाई जा रही खुशी : उन्होंने कहा कि ललन सिंह चुप बैठने वाले नहीं हैं. इसलिए कुछ और गुल खिलाएंगे. जदयू को अब उनसे और सावधान रहने की जरूरत है. सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह के हटने की खबरों को जो लोग मीडिया और भाजपा का खेल बता रहे थे. उन्हें अब कुछ दिन मुंह छिपाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ललन सिंह को हटाये जाने पर जदयू कार्यालय में मिठाइयां बांट कर और पटाखे छोड़ कर कार्यकर्ताओं ने ऐसी खुशी मनायी है. जैसे उन्हें किसी गलत आदमी से मुक्ति मिल गई हो.

'लालू के साथ जो गया उसको बर्बाद होना ही था', विजय सिन्हा का ललन सिंह के इस्तीफे पर तंज

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.