पटना: महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बधाई दी है. सुमो ने कहा कि महाराष्ट्र में गैर कांग्रेसी सरकार बनने से आज बाला साहब ठाकरे की आत्मा प्रसन्न होगी. ये सरकार पूरे 5 साल चलेगी. साथ ही शिवसेना और विपक्ष पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि राजद और शिवसेना का कल्चर एक जैसा ही है. वे लोग गुंडई करते हैं.
महाराष्ट्र में नई सरकार को बधाई देते हुये उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना का वही हाल है जो बिहार में आरजेडी का है. शिवसेना के साथ बहुत दिनों तक सरकार नहीं चलाई जा सकती थी. इसलिये एनसीपी के नेताओं ने बुद्धिमत्तापूर्ण फैसला लिया. इनलोगों ने (शिवसेना) जनादेश को धोखा दिया है. नये सरकार गठन के इस फैसले से पूरे महाराष्ट्र और देश की जनता खुश है.
सुमो का संजय राउत पर तंज
सुमो ने कहा कि जिन लोगों ने जनादेश के साथ धोखा किया, उन्हें सबक मिली. शिवसेना के लोग 50-50 के फार्मूले का गलत प्रचार कर रहे थे. इससे पहले भी सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुये शिवसेना और विपक्ष पर निशाना साधा था. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं शिवसेना के चाणक्य संजय राउत के ट्वीट का इंतजार कर रहा हूं.'
महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर
बता दें कि महाराष्ट्र में रातो रात बड़ा उलटफेर हुआ. शुक्रवार की शाम तक कांग्रेस और शिवसेना के साथ सरकार गठन का दावा करने वाली शरद पवार की पार्टी एनसीपी के एक गुट ने बीजेपी से गठबंधन कर लिया. आज सुबह करीब 8 बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली. तो वहीं, एनसीपी नेता अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.
एनसीपी में फूट
वहीं, एनसीपी में भी फूट दिख रही है. एनसीपी के विधायक दल के नेता अजीत पवार ने पार्टी प्रमुख और अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर 22 विधायकों के एक दल के साथ भाजपा को अपना समर्थन दे दिया. जिसके बाद नई सरकार के गठन की बात सामने आई. हालांकि अभी भी बीजेपी-एनसीपी सरकार को बहुमत प्राप्त नहीं है. आने वाले समय में उन्हें फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित करना होगा.