पटनाः अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. अपने विधायकों के भाजपा में चले जाने के बाद जदयू ने अपना तेवर तल्ख कर लिये हैं. हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि बिहार में हमारा गठबंधन अटूट है, लेकिन विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए दिख रहा है.
विपक्ष के हमले और जदयू के दर्द पर पर मरहम लगाते हुए इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जदयू और भाजपा का गठबंधन अटूट है. सरकार पूरे 5 साल चलेगी, इसमें कोई शक नहीं है.
'अरुणाचल प्रदेश की घटना का बिहार में कोई असर नहीं'
जेडीयू द्वारा 26 और 27 दिसंबर को हुई समीक्षा बैठक के बाद जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने अरुणाचल प्रदेश मामले को लेकर गठबंधन धर्म नहीं निभाने की बात कही. बीजेपी ने जदयू के बयान पर जवाब दिया है.
राज्यसभा सांसद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जो कुछ अरुणाचल प्रदेश में जदयू और बीजेपी के बीच हुआ है उसका असर बिहार में नहीं पड़ने वाला है और बिहार की सरकार पूरे पाच साल चलने वाली है. इस पर हमारे तरफ से कोई टीका टिप्पणी नहीं होने वाला है बिहार में जदयू भाजपा का जो गठबंधन है वह अटूट है.
'चुनाव में कम सीट आने के बाद नीतीश कुमार ने सीएम नहीं बनने की बात कही थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले यह फैसला लिया था कि सीट अधिक आए या कम आए हमारा नेता नीतीश कुमार रहेंगे और वही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होंगे हम लोग अपना वादा निभा भी रहे हैं'- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
ये भी पढ़ेंः ICU में सिस्टम! एंबुलेंस नहीं मिली तो बाइक पर शव ले गए परिजन
जदयू और बीजेपी के बीच कोआर्डिनेशन की कमी कहीं देखी तो नहीं जा रही है. जिसको लेकर सुशील मोदी ने कहा कि कोई कोआर्डिनेशन की कमी नहीं हुई है कभी कभार यदा-कदा घटना छिटपुट हुआ करती है. लेकिन दोनों दलों के बीच आपस में कोआर्डिनेशन मजबूत है.
वहीं, जदयू द्वारा आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के मामले को लेकर सुशील मोदी ने आरसीपी सिंह को बधाई दी है और कहा है कि आरसीपी सिंह के नेतृत्व में जदयू और भाजपा का गठबंधन और मजबूत होगा.
नीतीश कुमार पर हमलावर है विपक्ष
आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायक को बीजेपी ने पार्टी में शामिल करवा लिया है. जिसके बाद बिहार की राजनीति गर्म होती हुई दिख रही है. विपक्ष लगातार इसे लेकर नीतीश कुमार पर हमलावर है तो वहीं जदयू भी बीजेपी को अटल धर्म निभाने की नसीहत देने में लगी हुई है.
हालांकि बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि बिहार में जदयू भाजपा का गठबंधन अटूट है. देखने वाली बात होगी कि लगातार दोनों तरफ से हो रहे बयानबाजी के बीच आखरी फैसला जदयू के तरफ से क्या आता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरुणाचल प्रदेश मामले को लेकर क्या कुछ बोलते हैं.