पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी नेता लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए झारखंड सरकार पर भी आरोप लगाए हैं. सुशील मोदी ने कहा है कि भ्रष्टाचार का दोषसिद्ध अपराधी यदि राजनीतिक रसूख के बल पर जेल बंदी के बजाय राजकीय अतिथि जैसी पांच सितारा सुविधाएं पा रहा है, तो इस पर सीबीआई को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.
बीजेपी नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलने रोजाना दर्जन-भर लोग उनके बंगले पर पहुंच रहे हैं. बिहार में चुनाव लड़ने के इच्छुक 200 से ज्यादा लोग रांची जाकर उन्हें बायोडाटा दे चुके हैं.'
-
सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलने रोजाना दर्जन-भर लोग उनके बंगले पर पहुंच रहे हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिहार में चुनाव लड़ने के इच्छुक 200 से ज्यादा लोग रांची जाकर उन्हें बायोडेटा दे चुके हैं।
">सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलने रोजाना दर्जन-भर लोग उनके बंगले पर पहुंच रहे हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2020
बिहार में चुनाव लड़ने के इच्छुक 200 से ज्यादा लोग रांची जाकर उन्हें बायोडेटा दे चुके हैं।सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलने रोजाना दर्जन-भर लोग उनके बंगले पर पहुंच रहे हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2020
बिहार में चुनाव लड़ने के इच्छुक 200 से ज्यादा लोग रांची जाकर उन्हें बायोडेटा दे चुके हैं।
'जेल मैन्युअल की उड़ रही धज्जियां'
उन्होंने आगे लिखा है, 'यदि झारखंड सरकार जेल मैन्युअल की धज्जियां उड़ा कर लालू प्रसाद को जेल से पार्टी चलाने और टिकट बांटने में राजनीतिक भूमिका निभाने का मौका दे रही है, तो हम चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की अपील करेंगे.'
-
भ्रष्टाचार का दोषसिद्ध अपराधी यदि राजनीतिक रसूख के बल पर जेल बंदी के बजाय राजकीय अतिथि जैसी पांच सितारा सुविधाएँ पा रहा है, तो इस पर सीबीआई को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भ्रष्टाचार का दोषसिद्ध अपराधी यदि राजनीतिक रसूख के बल पर जेल बंदी के बजाय राजकीय अतिथि जैसी पांच सितारा सुविधाएँ पा रहा है, तो इस पर सीबीआई को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2020भ्रष्टाचार का दोषसिद्ध अपराधी यदि राजनीतिक रसूख के बल पर जेल बंदी के बजाय राजकीय अतिथि जैसी पांच सितारा सुविधाएँ पा रहा है, तो इस पर सीबीआई को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2020
'आइसोलेशन के बहाने पहुंचाया आलीशान बंगला में'
बिहार के उपमुख्यमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'एक हजार करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में लालू प्रसाद को जेल की सजा हुई, लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने उन्हें इलाज के नाम पर पहले रिम्स में और फिर आइसोलेशन के बहाने आलीशान बंगले में पहुंचा दिया.'
-
एक हजार करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में लालू प्रसाद को जेल की सजा हुई, लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने उन्हें इलाज के नाम पर पहले रिम्स में और फिर आइसोलेशन के बहाने आलीशान बंगले में पहुंचा दिया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक हजार करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में लालू प्रसाद को जेल की सजा हुई, लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने उन्हें इलाज के नाम पर पहले रिम्स में और फिर आइसोलेशन के बहाने आलीशान बंगले में पहुंचा दिया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2020एक हजार करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में लालू प्रसाद को जेल की सजा हुई, लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने उन्हें इलाज के नाम पर पहले रिम्स में और फिर आइसोलेशन के बहाने आलीशान बंगले में पहुंचा दिया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2020
सीबीआई से संज्ञान लेने की अपील
मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का दोषसिद्ध अपराधी यदि राजनीतिक रसूख के बल पर जेल बंदी के बजाय राजकीय अतिथि जैसी पांच सितारा सुविधाएं पा रहा है, तो इस पर सीबीआई को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. बता दें कि अध्यक्ष लालू प्रसाद चारा घोटाले के कई मामलों में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं. फिलहाल वे रिम्स में इलाजरत हैं.