पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (BJP Leader Sushil Modi) ने आज कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) राष्ट्रीय परिषद ने नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के ऐसे मिशन इम्पॉसिबल (Jdu Handed Over Mission Impossible To Nitish) में लगाया है, जिसके चक्कर में वह मुख्यमंत्री की कुर्सी भी गवां देंगे और प्रधानमंत्री तो कभी बनेंगे नहीं.
ये भी पढ़ेंः आज दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, विपक्ष को एकजुट करने के लिए कई नेताओं से करेंगे मुलाकात
मिशन इम्पॉसिबल पर नीतीश कुमार - सुशील मोदी : राज्यसभा सदस्य व बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू राष्ट्रीय परिषद ने नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के ऐसे मिशन इम्पॉसिबल में लगाने का फैसला किया, जिसमें ममता बनर्जी, शरद पवार और केसीआर पहले ही विफल हो चुके हैं. इस चक्कर में सीएम की उनकी कुर्सी जाएगी और पीएम तो कभी बन नहीं पाएंगे.
'BJP को 50 सीटों पर समेटना, चांद तक सीढ़ी लगाने जैसा' : बीजेपी सांसद ने कहा कि जेडीयू एक गरीब के बेटे को शीर्ष पद से हटाकर फिर देश को 30 साल पीछे राजनीतिक अस्थिरता के दौर में ले जाना चाहता है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपनी सरकार वाले राज्य में मुश्किल से लोकसभा की दो सीट जीत पाई हो और अब आंतरिक विघटन के कगार पर हो, उसके नेता 300 से ज्यादा सीटें जीतने की सफलता दोहराने वाली बीजेपी को 50 सीटों पर समेटने का दंभ भर रहे हैं. यह चांद तक सीढ़ी लगाने जैसा ही दावा है.
सुशील मोदी का लालू परिवार पर निशाना: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि जिस दल का प्रथम परिवार नौकरी के बदले जमीन घोटाला और मॉल-मिट्टी घोटाला समेत कई मामलों में बेल पर है, उस दल से नीतीश कुमार ने क्यों हाथ मिलाया.
ये भी पढ़ें- '2024 का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो', जेडीयू दफ्तर में लगे नारे