पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Former Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi)ने बिहार में एनडीए घटक दल के राज्यस्तरीय शीर्ष नेताओं से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी बंद करने की अपील की है. सुशील मोदी ने कहा कि किसी भी मसले पर सार्वजनिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बजाय मिल बैठकर समाधान निकालना चाहिए.
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने RJD छोड़ी, बोलीं- 'मैं अभी किसी भी दल में नहीं'
दरअसल, सुशील मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अग्निवीर, कानून-व्यवस्था, जनसंख्या-नियंत्रण, शिक्षा व्यवस्था जैसे मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप से राज्य का माहौल खराब हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि राजद-कांग्रेस से लड़ने के बजाय एनडीए के लोग आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी एक विभाग की सफलता या विफलता के लिए केवल उस विभाग का मंत्री ही जिम्मेवार नहीं होता है बल्कि पूरी सरकार की जिम्मेवारी होती है.
सुशील मोदी ने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी सरकार बेहतर काम कर रही है. ऐसी कोई भी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए जिससे राजद-कांग्रेस को मजबूत होने का मौका मिले. गौरतलब है कि एनडीए में चाहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal ) हों या फिर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) उनकी बयानबाजी खुलकर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. इनकी देखा देखी छोटे नेता भी मैदान में कूद पड़े हैं.
पिछले दो दिनों से नीतीश के विधायक गोपाल मंडल भी बीजेपी को औकात बता रहे हैं. अपनी बयान बाजी से एनडीए में दरार पैदा कर रहे हैं. उनके जवाब में बीजेपी नेता भी पलटवार कर रहे हैं. इन सब माहौल को देखते हुए सुशील मोदी ने NDA के घटक दलों को नसीहत दी है कि शांति और आपसी सौहर्द बनाए रखें. नहीं तो इसका फायदा कांग्रेस और आरजेडी जैसे दल उठा लेंगे.