ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'सुशील मोदी को BJP नगर निगम का भी चुनाव लड़ाएगी क्या'?.. JDU ने किया बड़ा सवाल - ईटीवी भारत न्यूज

सीएम नीतीश कुमार और भाजपा के बीच बढ़ रही नजदीकियों की खबर सुर्खियां बनी हुई है. इसी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को लेकर कह दिया कि वह राज्यपाल बनना चाहते हैं. इस पर जेडीयू ने पलटवार किया है कि सुशील मोदी को बीजेपी नगर निगम का भी चुनाव लड़ाएगी या नहीं इस पर भी संशय है. पढ़ें पूरी खबर..

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का सुशील मोदी को जवाब
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का सुशील मोदी को जवाब
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 9:22 PM IST

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार संवैधानिक पद पर जगह चाहते थे. सुशील मोदी के बयान पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सुशील मोदी को अपनी हैसियत तक स्पष्ट करने की बात तक कह दी है. इसको लेकर सियासत गरमा गई है.

ये भी पढ़ें : 'नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें फिर भी..' सुशील मोदी के बयान पर भड़के JDU प्रवक्ता, कहा- 'भूल गए पत्तल छीना तब भी दंडवत होने आए थे'

जेडीयू ने दी कड़ी प्रतिक्रिया : सुशील मोदी के आरोप को जदयू ने गंभीरता से लिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सुशील मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल ने तो आपकी राजनीतिक हत्या कर दी है. आप भाजपा के ऐसे नेता बन गए, जिनकी कोई भूमिका नहीं है. नीतीश कुमार आजाद बिहार के सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री रहने वाले शख्सियत हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ ने जिसको क्लाइमेट लीडर कहा. दुनिया जिसके काम की प्रशंसा करती है.

"आप अपने बारे में स्पष्ट कीजिए न, राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद क्या बीजेपी मांग कर रही थी नगर निगम चुनाव के समय की दलीय आधार पर चुनाव होगा, क्या गुजरात माॅडल आपको पटना नगर निगम के किस प्रक्षेत्र से चुनाव लड़ाएगी, आप बताइए न. यह दुर्दिन आ गया है आपका".- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू

'राज्यपाल बनना चाहते हैं नीतीश कुमार' : दरअसल, सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार राज्यपाल बनना चाहते थे. उनके कई करीबी नेताओं ने मुझे इच्छा जाहिर की थी. सुशील मोदी ने कहा कि "विपक्षी एकता की दूसरी और तीसरी बैठक के बाद नीतीश कुमार निराश हो गए और कोप भवन में चले गए. नीतीश कुमार की आदत है. वह बहुत लंबे समय किसी के साथ नहीं रहते. उनके करीबी लोग हमसे कई बार कह चुके हैं कि नीतीश जी वहां सहज नहीं है. उन्हें कहीं का राज्यपाल बनवा दीजिए".

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार संवैधानिक पद पर जगह चाहते थे. सुशील मोदी के बयान पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सुशील मोदी को अपनी हैसियत तक स्पष्ट करने की बात तक कह दी है. इसको लेकर सियासत गरमा गई है.

ये भी पढ़ें : 'नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें फिर भी..' सुशील मोदी के बयान पर भड़के JDU प्रवक्ता, कहा- 'भूल गए पत्तल छीना तब भी दंडवत होने आए थे'

जेडीयू ने दी कड़ी प्रतिक्रिया : सुशील मोदी के आरोप को जदयू ने गंभीरता से लिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सुशील मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल ने तो आपकी राजनीतिक हत्या कर दी है. आप भाजपा के ऐसे नेता बन गए, जिनकी कोई भूमिका नहीं है. नीतीश कुमार आजाद बिहार के सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री रहने वाले शख्सियत हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ ने जिसको क्लाइमेट लीडर कहा. दुनिया जिसके काम की प्रशंसा करती है.

"आप अपने बारे में स्पष्ट कीजिए न, राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद क्या बीजेपी मांग कर रही थी नगर निगम चुनाव के समय की दलीय आधार पर चुनाव होगा, क्या गुजरात माॅडल आपको पटना नगर निगम के किस प्रक्षेत्र से चुनाव लड़ाएगी, आप बताइए न. यह दुर्दिन आ गया है आपका".- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू

'राज्यपाल बनना चाहते हैं नीतीश कुमार' : दरअसल, सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार राज्यपाल बनना चाहते थे. उनके कई करीबी नेताओं ने मुझे इच्छा जाहिर की थी. सुशील मोदी ने कहा कि "विपक्षी एकता की दूसरी और तीसरी बैठक के बाद नीतीश कुमार निराश हो गए और कोप भवन में चले गए. नीतीश कुमार की आदत है. वह बहुत लंबे समय किसी के साथ नहीं रहते. उनके करीबी लोग हमसे कई बार कह चुके हैं कि नीतीश जी वहां सहज नहीं है. उन्हें कहीं का राज्यपाल बनवा दीजिए".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.