पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार संवैधानिक पद पर जगह चाहते थे. सुशील मोदी के बयान पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सुशील मोदी को अपनी हैसियत तक स्पष्ट करने की बात तक कह दी है. इसको लेकर सियासत गरमा गई है.
जेडीयू ने दी कड़ी प्रतिक्रिया : सुशील मोदी के आरोप को जदयू ने गंभीरता से लिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सुशील मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल ने तो आपकी राजनीतिक हत्या कर दी है. आप भाजपा के ऐसे नेता बन गए, जिनकी कोई भूमिका नहीं है. नीतीश कुमार आजाद बिहार के सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री रहने वाले शख्सियत हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ ने जिसको क्लाइमेट लीडर कहा. दुनिया जिसके काम की प्रशंसा करती है.
"आप अपने बारे में स्पष्ट कीजिए न, राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद क्या बीजेपी मांग कर रही थी नगर निगम चुनाव के समय की दलीय आधार पर चुनाव होगा, क्या गुजरात माॅडल आपको पटना नगर निगम के किस प्रक्षेत्र से चुनाव लड़ाएगी, आप बताइए न. यह दुर्दिन आ गया है आपका".- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू
'राज्यपाल बनना चाहते हैं नीतीश कुमार' : दरअसल, सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार राज्यपाल बनना चाहते थे. उनके कई करीबी नेताओं ने मुझे इच्छा जाहिर की थी. सुशील मोदी ने कहा कि "विपक्षी एकता की दूसरी और तीसरी बैठक के बाद नीतीश कुमार निराश हो गए और कोप भवन में चले गए. नीतीश कुमार की आदत है. वह बहुत लंबे समय किसी के साथ नहीं रहते. उनके करीबी लोग हमसे कई बार कह चुके हैं कि नीतीश जी वहां सहज नहीं है. उन्हें कहीं का राज्यपाल बनवा दीजिए".