ETV Bharat / state

मधुबनी नरसंहार: सुशील मोदी ने कहा- कोई अपराधी नहीं बचेगा, तेजस्वी पटना में बैठकर कर रहे बयानबाजी - मधुबनी में पांच लोगों की हत्या

होली के दिन मधुबनी जिले के मोहम्मदपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कई आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. बाकी नामजद आरोपियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार करेगी. सरकार किसी अपराधी को नहीं छोड़ेगी. तेजस्वी यादव पटना में बैठकर सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं.

Sushil Modi
सुशील मोदी
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:00 PM IST

पटना: मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर में होली के दिन एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर बिहार की सियासत गर्म होती जा रही है. विपक्ष सरकार के साथ पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर निशाना साध रहा है. इन सबके बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री ने अपनी ही पुलिस को बताया निकम्मा, कहा- मधुबनी में हुआ नरसंहार

पुलिस कर रही है कार्रवाई
सुशील मोदी ने कहा, "पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए हमारी पार्टी के नेता नीरज कुमार बबलू और जदयू नेता संजय सिंह गए थे. घटना बहुत ही दुखद है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं. अपराध करने वाला व्यक्ति बच नहीं सकता. अन्य नामजद अभियुक्तों की भी बहुत जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी."

देखें वीडियो

पटना में बैठकर बयानबाजी कर रहे हैं तेजस्वी
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के नरसंहार में हाथ होने के आरोप पर सुशील मोदी ने कहा "किसी के कहने से कोई आरोपी नहीं हो जाता. भाजपा और जदयू के नेता तो पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. तेजस्वी यादव तो गए भी नहीं. वह पटना में बैठे-बैठे बयानबाजी कर रहे हैं."

"दो समूह के बीच संघर्ष में यह घटना घटी है. घटना काफी दुखद है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. सरकार किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेगी. इस सरकार में कोई बचेगा नहीं. अपराध करने वाला व्यक्ति बच नहीं सकता."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

क्या है मामला
होली के दिन मोहम्मदपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी होली मनाने की तैयारी में जुटे थे. वहां प्रवीण झा के एक समर्थक की होली मनाने की तैयारी में जुटे लोगों के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर नवीन झा पहुंचे, जहां उनके साथ भी मारपीट हो गई.

फिर आक्रोशित होकर प्रवीण झा दर्जनों समर्थकों के साथ हथियार से लैस होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. तीन लोगों की मौत उसी दौरान हो गई थी. दो की मौत इलाज के दौरान हुई. एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- मधुबनी फायरिंग मामला: 5वें शख्स ने तोड़ा दम, एक की हालत अब भी नाजुक

पटना: मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर में होली के दिन एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर बिहार की सियासत गर्म होती जा रही है. विपक्ष सरकार के साथ पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर निशाना साध रहा है. इन सबके बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री ने अपनी ही पुलिस को बताया निकम्मा, कहा- मधुबनी में हुआ नरसंहार

पुलिस कर रही है कार्रवाई
सुशील मोदी ने कहा, "पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए हमारी पार्टी के नेता नीरज कुमार बबलू और जदयू नेता संजय सिंह गए थे. घटना बहुत ही दुखद है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं. अपराध करने वाला व्यक्ति बच नहीं सकता. अन्य नामजद अभियुक्तों की भी बहुत जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी."

देखें वीडियो

पटना में बैठकर बयानबाजी कर रहे हैं तेजस्वी
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के नरसंहार में हाथ होने के आरोप पर सुशील मोदी ने कहा "किसी के कहने से कोई आरोपी नहीं हो जाता. भाजपा और जदयू के नेता तो पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. तेजस्वी यादव तो गए भी नहीं. वह पटना में बैठे-बैठे बयानबाजी कर रहे हैं."

"दो समूह के बीच संघर्ष में यह घटना घटी है. घटना काफी दुखद है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. सरकार किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेगी. इस सरकार में कोई बचेगा नहीं. अपराध करने वाला व्यक्ति बच नहीं सकता."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

क्या है मामला
होली के दिन मोहम्मदपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी होली मनाने की तैयारी में जुटे थे. वहां प्रवीण झा के एक समर्थक की होली मनाने की तैयारी में जुटे लोगों के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर नवीन झा पहुंचे, जहां उनके साथ भी मारपीट हो गई.

फिर आक्रोशित होकर प्रवीण झा दर्जनों समर्थकों के साथ हथियार से लैस होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. तीन लोगों की मौत उसी दौरान हो गई थी. दो की मौत इलाज के दौरान हुई. एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- मधुबनी फायरिंग मामला: 5वें शख्स ने तोड़ा दम, एक की हालत अब भी नाजुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.