पटना: राज्य की राजनीति में गहरी छाप छोड़ने के बाद अब सुशील मोदी केन्द्र की राजनीति में रुख करने जा रहे हैं. भाजपा ने उन्हें राज्यसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है.
अनुभव के आधार पर पार्टी आलाकमान ने बनाया उम्मीदवार
बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि पार्टी केंद्रीय हाई कमान द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को राज्यसभा उपचुनाव सीट के लिए उम्मीदवार बनाया जाना स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने आगे कहा कि सुशील मोदी के अनुभव को देखते हुए ही पार्टी शीर्ष कमान ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने सुशील मोदी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है.
मिल सकती हैं बड़ी जिम्मेदारियां
बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि अब वे राज्यसभा जाकर बिहार के हित में कार्य करेंगे. बिहार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके तर्जुबे को देखते हुए उन्हें जिम्मेवारियां मिल सकती हैं. गौरतलब है कि राज्यसभा की सीट बीजेपी ने रामविलास पासवान के दिया था उनके निधन के बाद ये सीट खाली हो गई. अब बीजेपी ने उस सीट पर अपना उम्मीदवार सुशील मोदी को बनाया है. 14 दिसंबर को मतदान होना है. समीकरणों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि सुशील मोदी को निर्विरोध चुन लिया जाएगा.
दो दिसंबर को नामांकन करेंगे सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पर्चा आगामी 2 दिसंबर को दाखिल करेंगे. राज्य की राजनीति में अपनी गहरी छाप छोड़ने के बाद भाजपा का केन्द्रीय आलाकमान ने उन्हें अब केन्द्रीय राजनीति में बुला लिया है. सुशील मोदी के नामांकन पर्चा दाखिल के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित प्रदेश भाजपा के कई कद्दावर नेता उपस्थित रहेंगे.