ETV Bharat / state

अब लालू प्रसाद का कोई असर नहीं रहा, बिहार से बाहर कभी नहीं जिता पाए पांच विधायक- सुशील कुमार मोदी - सुशील मोदी का ट्वीट

भाजपा के राज्यसभा सांसद औऱ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लगातार राजद सुप्रीमों पर हमलावर हैं. इस बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का काम और शासन गिनाते हुए लालू यादव पर ट्वीट कर हमला किया है.

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 1:40 AM IST

पटना: राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में लालू दखल देने की कोशिश कर रहे हैं. जहां उन्हें कामयाबी मिलने वाली नहीं है. योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें- ...तो क्या सरकार विपक्ष को आचार समिति का दिखा रही है डर?

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा है कि अब लालू प्रसाद का कोई असर नहीं रहा. इसलिए उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर सपा, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं से उनके मिलने का कोई मतलब नहीं है. बिहार से बाहर वे कभी अपने पांच विधायक नहीं जिता पाए. गृह राज्य में भी ताकत खो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाने, अपराधियों में कानून का डर पैदा करने और कोविड प्रबंधन में इतना काम किया है कि उनके नेतृत्व में वहां भाजपा अकेले सब पर भारी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- '23 मार्च को सत्ता पक्ष संयम नहीं बरतता तो कितने लोगों का खून हो जाता, कोई भरोसा नहीं'

वहीं, कोरोना पर ट्वीट करते हुए कहा कि केरल की वाममोर्चा सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के तहत बकरीद पर लॉकडाउन में तीन दिन की छूट देकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना की. जिससे वहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैला. बिहार सहित देश के कई राज्यों में संक्रमण कम हो रहा है. जबकि केरल में बुधवार को सबसे ज्यादा 22,000 नये मामले आए. जो लोग एनडीए शासित राज्यों में कोरोना नियंत्रण और टीकाकरण को लेकर बेतुके सवाल उठा रहे थे. वे केरल में महामारी के ताजा विस्फोट पर चुप क्यों हैं?

पटना: राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में लालू दखल देने की कोशिश कर रहे हैं. जहां उन्हें कामयाबी मिलने वाली नहीं है. योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें- ...तो क्या सरकार विपक्ष को आचार समिति का दिखा रही है डर?

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा है कि अब लालू प्रसाद का कोई असर नहीं रहा. इसलिए उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर सपा, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं से उनके मिलने का कोई मतलब नहीं है. बिहार से बाहर वे कभी अपने पांच विधायक नहीं जिता पाए. गृह राज्य में भी ताकत खो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाने, अपराधियों में कानून का डर पैदा करने और कोविड प्रबंधन में इतना काम किया है कि उनके नेतृत्व में वहां भाजपा अकेले सब पर भारी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- '23 मार्च को सत्ता पक्ष संयम नहीं बरतता तो कितने लोगों का खून हो जाता, कोई भरोसा नहीं'

वहीं, कोरोना पर ट्वीट करते हुए कहा कि केरल की वाममोर्चा सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के तहत बकरीद पर लॉकडाउन में तीन दिन की छूट देकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना की. जिससे वहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैला. बिहार सहित देश के कई राज्यों में संक्रमण कम हो रहा है. जबकि केरल में बुधवार को सबसे ज्यादा 22,000 नये मामले आए. जो लोग एनडीए शासित राज्यों में कोरोना नियंत्रण और टीकाकरण को लेकर बेतुके सवाल उठा रहे थे. वे केरल में महामारी के ताजा विस्फोट पर चुप क्यों हैं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.