ETV Bharat / state

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मामले की सुनवाई 3 अगस्त तक टली

पटना हाईकोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच से संबंधित मामले की सुनवाई याचिकाकर्ता के वकील के अनुरोध पर 3 अगस्त 2021 तक के लिए टाल दी है. मुंबई के एक छात्र दिवेंद्र देवतादीन दुबे ने यह याचिका दायर की है.

Patna High Court
Patna High Court
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 4:22 PM IST

पटना: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदेहास्पद मौत की जांच से संबंधित एक मामले की सुनवाई 3 अगस्त 2021 तक के लिए टाल दी है. मुंबई के लॉ के अंतिम वर्ष के एक छात्र दिवेंद्र देवतादीन दुबे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सही से कराने को लेकर याचिका दायर की है.

ये भी पढ़ें: सुशांत की बरसी पर सारा का पोस्ट, यूजर्स बोले- मौत पर चुप रहीं अब इतना ज्ञान

विभागीय जांच पर रोक नहीं
चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता के वकील के अनुरोध पर इस याचिका पर सुनवाई 3 अगस्त, 2021 तक टाल दी. कोर्ट ने फिलहाल किसी को नोटिस जारी करने से इंकार कर दिया. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि मामले की सुनवाई लंबित होने के दौरान भी विभागीय जांच पर किसी तरह की रोक नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: यादों में सुशांत... एक साल बाद भी मौत की गुत्थी अनसुलझी

जांच में नये अधिकारियों की हो तैनाती
इस याचिका में कहा गया है कि सीबीआई (CBI) सुशांत की संदेहास्पद मौत की जांच कर रही है. यदि पटना हाईकोर्ट सीबीआई जांच को संतोषजनक नहीं पाता हैं तो वह सीबीआई के निदेशक और केंद्र सरकार को निर्देश दे. इसमें अनुरोध किया गया है कि कोर्ट इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारियों को बदलकर एजेंसी के वरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपे.

जांच की निगरानी करे कोर्ट
साथ ही इस याचिका में मांग की गई है कि हाईकोर्ट इस मामले की निगरानी करे और सीबीआई जांच की प्रगति के बारे में समय-समय पर कोर्ट को अवगत कराये. ताकि जांच जल्द पूरा हो और दोषियों को सजा मिल सके.

ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने म्युनिसिपल बिल्डिंग ट्रिब्यूनल गठन के लिए सरकार को दी 10 दिन मोहलत

मुंबई पुलिस ने 45 दिनों तक दर्ज नहीं की प्राथमिकी
याचिकाकर्ता ने कहा है कि सुशांत की संदेहास्पद मौत उनके मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर हुई थी लेकिन मुंबई पुलिस ने 45 दिनों तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की. बहुत से लोग संदेह के घेरे में थे लेकिन जांच में बिलंब होने से साक्ष्यों को मिटाने का मौका मिल गया.

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह (Krishna Kishore Singh) ने पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद मामले को सीबीआई को स्थानांतरित किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया लेकिन अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है.

14 जून 2020 को मिला था शव

बता दें कि बीते साल 14 जून को सुशांत का शव उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था. ये बड़ी संभावनाओं वाले एक प्रतिभाशाली कलाकार का दुखद अंत था. इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. सुशांत ने काफी कम समय में देश और दुनिया में जो जगह बनाई थी, वह हर किसी के बस की बात नहीं है. हालांकि, सुशांत को जानने वाले जितने भी लोग हैं कोई भी उनकी मौत को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है. कई जांच एजेंसियां जांच भी कर रही हैं. सभी को इंतजार है कि कब सच्चाई सामने आएगी और उनकी मौत के राज से पर्दा उठेगा.

पटना: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदेहास्पद मौत की जांच से संबंधित एक मामले की सुनवाई 3 अगस्त 2021 तक के लिए टाल दी है. मुंबई के लॉ के अंतिम वर्ष के एक छात्र दिवेंद्र देवतादीन दुबे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सही से कराने को लेकर याचिका दायर की है.

ये भी पढ़ें: सुशांत की बरसी पर सारा का पोस्ट, यूजर्स बोले- मौत पर चुप रहीं अब इतना ज्ञान

विभागीय जांच पर रोक नहीं
चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता के वकील के अनुरोध पर इस याचिका पर सुनवाई 3 अगस्त, 2021 तक टाल दी. कोर्ट ने फिलहाल किसी को नोटिस जारी करने से इंकार कर दिया. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि मामले की सुनवाई लंबित होने के दौरान भी विभागीय जांच पर किसी तरह की रोक नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: यादों में सुशांत... एक साल बाद भी मौत की गुत्थी अनसुलझी

जांच में नये अधिकारियों की हो तैनाती
इस याचिका में कहा गया है कि सीबीआई (CBI) सुशांत की संदेहास्पद मौत की जांच कर रही है. यदि पटना हाईकोर्ट सीबीआई जांच को संतोषजनक नहीं पाता हैं तो वह सीबीआई के निदेशक और केंद्र सरकार को निर्देश दे. इसमें अनुरोध किया गया है कि कोर्ट इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारियों को बदलकर एजेंसी के वरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपे.

जांच की निगरानी करे कोर्ट
साथ ही इस याचिका में मांग की गई है कि हाईकोर्ट इस मामले की निगरानी करे और सीबीआई जांच की प्रगति के बारे में समय-समय पर कोर्ट को अवगत कराये. ताकि जांच जल्द पूरा हो और दोषियों को सजा मिल सके.

ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने म्युनिसिपल बिल्डिंग ट्रिब्यूनल गठन के लिए सरकार को दी 10 दिन मोहलत

मुंबई पुलिस ने 45 दिनों तक दर्ज नहीं की प्राथमिकी
याचिकाकर्ता ने कहा है कि सुशांत की संदेहास्पद मौत उनके मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर हुई थी लेकिन मुंबई पुलिस ने 45 दिनों तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की. बहुत से लोग संदेह के घेरे में थे लेकिन जांच में बिलंब होने से साक्ष्यों को मिटाने का मौका मिल गया.

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह (Krishna Kishore Singh) ने पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद मामले को सीबीआई को स्थानांतरित किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया लेकिन अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है.

14 जून 2020 को मिला था शव

बता दें कि बीते साल 14 जून को सुशांत का शव उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था. ये बड़ी संभावनाओं वाले एक प्रतिभाशाली कलाकार का दुखद अंत था. इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. सुशांत ने काफी कम समय में देश और दुनिया में जो जगह बनाई थी, वह हर किसी के बस की बात नहीं है. हालांकि, सुशांत को जानने वाले जितने भी लोग हैं कोई भी उनकी मौत को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है. कई जांच एजेंसियां जांच भी कर रही हैं. सभी को इंतजार है कि कब सच्चाई सामने आएगी और उनकी मौत के राज से पर्दा उठेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.