पटना/नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज होने के बाद केस में हर दिन नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है. जहां महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस इस केस की जांच कर रही हैं वहीं अब ईडी ने भी करोड़ों रुपये के ट्रांसफर होने के आरोपों के बाद जांच शुरु कर दी है.
ईडी ने रिया चक्रवर्ती के परिवार से उनकी कंपनियों की जानकारी मांगी है. ईडी अधिकारियों ने बिहार पुलिस से एफआईआर और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज मांगे हैं. इसके अलावा रिया के परिवार से दोनों कंपनियों के बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गयी है. वहीं ईडी सुशांत सिंह राजपूत के खातों की डिटेल भी मांगी. जिसके बाद बिहार पुलिस ने कॉपी ईडी को सौंप दी है. अब जल्द ही एजेंसी जांच शुरू कर सकती है.
केस CBI को ट्रांसफर करने की याचिका SC में खारिज
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई थी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से इस बाबत बांबे उच्च न्यायालय का रूख करने को कहा. याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत के प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसे जांच करने दिया जाए.
पिता ने सुप्रीमकोर्ट में दायर की कैविएट
अभिनेता सुशांत सिंह के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कैविएट याचिका दायर की है. सुशांत सिंह के पिता ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर बिना उनका पक्ष सुने कोई फैसला न सुनाया जाए.
सुशांत की हत्या हुई है: सुब्रमण्यम स्वामी
इधर, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को पूरा यकीन है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 'हत्या' हुई है. स्वामी ने गुरुवार को ट्विटर पर अपने दावे का समर्थन करने के लिए एक दस्तावेज पोस्ट किया. स्वामी ने 26 बिंदुओं वाले दस्तावेज की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, 'मुझे लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई थी.'
सुशांत की बहन और नौकर से पूछताछ
इस बीच, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार पुलिस ने वर्सोवा के पर्ल हाइट्स नाम की बिल्डिंग में सुशांत सिंह राजपूत के एक नौकर से करीब 2 घंटे पूछताछ की. इसके बीच, बिहार पुलिस की टीम ने दिवंगत अभिनेता की बहन मीतू सिंह का बयान दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो मीतू सिंह का बयान वर्सोवा में एक निजी निवास पर दर्ज किया गया.
बिहार सरकार कर सकती है CBI जांच की सिफारिश
वहीं, सूत्रों की माने तो बिहार सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है. लेकिन यह तभी संभव होगा जब सुशांत के परिवार से सीबीआई जांच की मांग उठें. ऐसे में सवाल उठ रहे है सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं कर रहा?'. हालांकि यहीं सवाल जब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति से सोशल मीडिया पर पूछे गए थे तो इसपर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने कहा था 'हम मुंबई पुलिस की जांच-पड़ताल खत्म होने और उनकी रिपोर्ट्स आने का इंतजार कर रहे हैं.'
महाराष्ट्र सरकार का सीबीआई जांच से इंकार
उधर, सुशांत खुदकुशी मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच से इनकार कर दिया है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस की जांच को सही बताया है.
रिया के खिलाफ पटना में एफआईआर
बता दें कि दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाना में आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है. अधिकारियों के मुताबिक, सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों समेत छह लोगों के खिलाफ 25 जुलाई करे उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है.