ETV Bharat / state

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक कर गंगाजल आपूर्ति के लिए सर्वे के दिए आदेश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की एक टीम गठित कर नवादा, गया और राजगीर के सर्वेक्षण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दिनों में ही पानी को स्टोर कर लेना होगा, फिर जरूरत के हिसाब से 12 महीनों तक उससे हर जगह जलापूर्ति करें.

बैठक में शामिल मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 10:26 AM IST

पटना: पेयजल आपूर्ति के लिए सरकार नए-नए स्कीम का रोडमैप तैयार कर रही है. राजधानी में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा वाटर स्कीम फॉर ड्रिंकिंग की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में जल संसाधन विभाग की ओर से एक प्रजेंटेशन भी दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. बता दें कि राजगीर, गया और नवाद में जल आपूर्ति को लेकर ये बैठक की गई. इसमें जेक्ट रिक्वायरमेंट्स, इंटेक ऑप्शंस, प्रपोज्ड सिस्टम कॉन्सेप्ट, स्टोरेज ऑप्शन्स प्रोजेक्ट, कॉन्फिगरेशन और पाइपलाइन रूटमैप पर चर्चा की गई.

पटनाः
निर्देश देते मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की एक टीम गठित कर नवादा, गया और राजगीर के सर्वेक्षण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दिनों में ही पानी को स्टोर कर लेना होगा, फिर जरूरत के हिसाब से 12 महीनों तक उससे हर जगह जलापूर्ति करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गया, नवादा और राजगीर जाकर साइट विजिट करें और आगे की तैयारी करें. इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह सहित जल संसाधन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

जल संरक्षण है जरूरी
जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है. बिना पानी के जीवन संभव नहीं है. पीने के लिये शुद्ध जल हमारे लिए जरूरी है. धरती के दो तिहाई हिस्से पर पानी भरा हुआ है. फिर भी पीने योग्य शुद्ध जल पृथ्वी पर उपलब्ध जल का मात्र एक प्रतिशत हिस्सा ही है. अगर पानी बर्बाद होगा तो आगे वाले समय में पानी की कमी एक महासंकट बन जाएगा. ऐसी स्थिति में जल संरक्षण करना बेहद जरुरी है.

पटना: पेयजल आपूर्ति के लिए सरकार नए-नए स्कीम का रोडमैप तैयार कर रही है. राजधानी में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा वाटर स्कीम फॉर ड्रिंकिंग की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में जल संसाधन विभाग की ओर से एक प्रजेंटेशन भी दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. बता दें कि राजगीर, गया और नवाद में जल आपूर्ति को लेकर ये बैठक की गई. इसमें जेक्ट रिक्वायरमेंट्स, इंटेक ऑप्शंस, प्रपोज्ड सिस्टम कॉन्सेप्ट, स्टोरेज ऑप्शन्स प्रोजेक्ट, कॉन्फिगरेशन और पाइपलाइन रूटमैप पर चर्चा की गई.

पटनाः
निर्देश देते मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की एक टीम गठित कर नवादा, गया और राजगीर के सर्वेक्षण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दिनों में ही पानी को स्टोर कर लेना होगा, फिर जरूरत के हिसाब से 12 महीनों तक उससे हर जगह जलापूर्ति करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गया, नवादा और राजगीर जाकर साइट विजिट करें और आगे की तैयारी करें. इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह सहित जल संसाधन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

जल संरक्षण है जरूरी
जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है. बिना पानी के जीवन संभव नहीं है. पीने के लिये शुद्ध जल हमारे लिए जरूरी है. धरती के दो तिहाई हिस्से पर पानी भरा हुआ है. फिर भी पीने योग्य शुद्ध जल पृथ्वी पर उपलब्ध जल का मात्र एक प्रतिशत हिस्सा ही है. अगर पानी बर्बाद होगा तो आगे वाले समय में पानी की कमी एक महासंकट बन जाएगा. ऐसी स्थिति में जल संरक्षण करना बेहद जरुरी है.

Intro:पटना__मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर गया और नवादा में पेयजल आपूर्ति के लिए गंगा वाटर लिफ्ट स्कीम फॉर ड्रिंकिंग के को लेकर बैठक की एक अन्ने मार्ग के संकल्प में जल संसाधन विभाग की ओर से एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।Body:गया राजगीर और नवादा में पेयजल आपूर्ति की मांग, प्रोजेक्ट, रिक्वायरमेंट, इन टेक ऑप्शन proposed system कॉन्सेप्ट, स्टोरेज ऑप्शन प्रोजेक्ट कंफीग्रेशन, पाइप लाइन रूट मैप सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। Conclusion:अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि एक टीम गठित कर नवादा गया और राजगीर का सर्वेक्षण कराए ताकि बाढ़ के दिनों में ही पानी का स्टोरेज कर आवश्यकतानुसार 12 महीनों तक जलापूर्ति की जा सके। इसके लिए गया नवादा और राजगीर जाकर साइट विजिट कर जल्द इसके संबंध में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें । बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार , विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह और प्रधान सचिव सिद्धार्थ मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी मौजूद थे।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.