ETV Bharat / state

Patna Crime: सीमेंट कारोबारी हत्याकांड के आरोपी का कोर्ट में सरेंडर, समधी को मारी थी गोली - ईटीवी भारत न्यूज

पटना के रुपशपुर थाना क्षेत्र के आदर्श बिहार कॉलानी निवासी सीमेंट व्यवसायी रंजन सिंह की हत्या मामले में फरार नामजद आरोपी प्रो.अभ्यानंद सुमन ने पटना के दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. वह सीमेंट कारोबारी का रिश्ते में समधी है. उसने 27 अप्रैल को मॉनिंग वॉक कर रहे कारोबारी को गोलीमार कर हत्या कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर....

पटना न्यायालय में सरेंड
पटना न्यायालय में सरेंड
author img

By

Published : May 4, 2023, 10:42 PM IST

पटना: बिहार के पटना में सीमेंट कारोबारी रंजन की हत्या मामले में आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर (Surrender in Patna Court ) दिया. सरेंडर करने वाला नामजद आरोपी मृतक सिमेंट कारोबारी का समधी है.आरोपी प्रो.अभ्यानंद सुमन पुलिस को चकमा देकर पटना के दानापुर कोर्ट में किया आत्मसमर्पण . वह सीमेंट कारोबारी का रिश्ते में समधी है. उसने 27 अप्रैल को मॉनिंग वॉक कर रहे कारोबारी की गोलीमार कर हत्या कर दी थी. कारोबारी की बेटी की हत्या में उसके ससुराल वालों पर दर्ज केस में समझौता नहीं करने पर कारोबारी की हत्या कर दी गयी थी.

ये भी पढ़ें: पटना: रूपेश हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

27 अप्रैल को अपने समधी को मार दी थी गोली: सरेंडर करने वाला नामजद आरोपी समधी प्रो अभ्यानंद सुमन ने अपने समधी की गोली मार कर हत्या कर दिया था. पिछले 27 अप्रैल को आदर्श विहार कॉलोनी निवासी व सीमेंट व्यवसायी रंजन सिंह मॉनिंग वॉक करने निकाले थे और कारोबारी की बेटी की हत्या में उसके ससुराल वालों पर दर्ज केस में समझौता नहीं करने पर कारोबारी की हत्या कर दी गयी थी.

"हत्या मामले में बाकी फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी व कोर्ट से कुर्की जब्ती की प्रक्रिया किया जा रहा है. पुलिस की दबाव में रंजन सिंह के हत्या में नामजद आरोपी प्रो अभ्यानंद सुमन ने दानापुर व्यवहार न्यालाय में आत्मसमर्पण किया है." -अवधेश कुमार सिंह, रुपशपुर थानाध्यक्ष

मृतक कारोबारी के पुत्र ने केस दर्ज कराया था: मृतक रंजन के पुत्र राज कुमार ने स्थानीय थाना में बहन के ससुर प्रो अभ्यानंद सुमन और उसके भाई पवन सिंह व चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही थी. फरार चल रहे आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट व कुर्की जब्ती की प्रक्रिया किया जा रही थी. पुलिसिया दबिश के कारण गुरुवार को प्रो अभ्यानंद सुमन ने कोर्ट में सरेंंडर किया है.

पटना: बिहार के पटना में सीमेंट कारोबारी रंजन की हत्या मामले में आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर (Surrender in Patna Court ) दिया. सरेंडर करने वाला नामजद आरोपी मृतक सिमेंट कारोबारी का समधी है.आरोपी प्रो.अभ्यानंद सुमन पुलिस को चकमा देकर पटना के दानापुर कोर्ट में किया आत्मसमर्पण . वह सीमेंट कारोबारी का रिश्ते में समधी है. उसने 27 अप्रैल को मॉनिंग वॉक कर रहे कारोबारी की गोलीमार कर हत्या कर दी थी. कारोबारी की बेटी की हत्या में उसके ससुराल वालों पर दर्ज केस में समझौता नहीं करने पर कारोबारी की हत्या कर दी गयी थी.

ये भी पढ़ें: पटना: रूपेश हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

27 अप्रैल को अपने समधी को मार दी थी गोली: सरेंडर करने वाला नामजद आरोपी समधी प्रो अभ्यानंद सुमन ने अपने समधी की गोली मार कर हत्या कर दिया था. पिछले 27 अप्रैल को आदर्श विहार कॉलोनी निवासी व सीमेंट व्यवसायी रंजन सिंह मॉनिंग वॉक करने निकाले थे और कारोबारी की बेटी की हत्या में उसके ससुराल वालों पर दर्ज केस में समझौता नहीं करने पर कारोबारी की हत्या कर दी गयी थी.

"हत्या मामले में बाकी फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी व कोर्ट से कुर्की जब्ती की प्रक्रिया किया जा रहा है. पुलिस की दबाव में रंजन सिंह के हत्या में नामजद आरोपी प्रो अभ्यानंद सुमन ने दानापुर व्यवहार न्यालाय में आत्मसमर्पण किया है." -अवधेश कुमार सिंह, रुपशपुर थानाध्यक्ष

मृतक कारोबारी के पुत्र ने केस दर्ज कराया था: मृतक रंजन के पुत्र राज कुमार ने स्थानीय थाना में बहन के ससुर प्रो अभ्यानंद सुमन और उसके भाई पवन सिंह व चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही थी. फरार चल रहे आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट व कुर्की जब्ती की प्रक्रिया किया जा रही थी. पुलिसिया दबिश के कारण गुरुवार को प्रो अभ्यानंद सुमन ने कोर्ट में सरेंंडर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.