पटनाः बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र राम ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव स्वस्थ होकर सक्रिय राजनीति में लौट आए हैं तो भाजपा के लोगों को घबराहट हो रही है. सुरेंद्र राम ने कहा कि पूरे देश में विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम चला रहे लालू यादव को लेकर भाजपा के नेता लगातार बयान दे रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि भारतीय जनता पार्टी को लालू यादव से डर हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'भूल गए क्या कितनी बार NDA से हारें हैं?'.. लालू के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार
"लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं. गरीबों की दुआ से ही स्वस्थ होकर लौटे हैं और सक्रिय राजनीति करना शुरू कर दिया है. जिस तरह लालू यादव सक्रिय हुए हैं और जिस तरह से गरीबों का साथ उन्हें मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि बिहार में इस बार एनडीए गठबंधन का सफाया हो जाएगा."- सुरेंद्र राम, श्रम संसाधन मंत्री
शिक्षा मंत्री के कार्यालय नहीं जाने पर दी सफाईः सुरेंद्र राम ने कहा कि बिहार में 40 लोकसभा सीट है और सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी. क्योंकि राज्य की जनता मोदी सरकार के जुमलेबाजी को समझ गई है. जब मंत्री सुरेंद्र राम से पूछा गया कि शिक्षा मंत्री कार्यालय नहीं जा रहे हैं इसको लेकर भाजपा के नेता तरह तरह की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है इस सरकार में जो भी मंत्री हैं वह अपना काम कर रहे हैं. अधिकारी भी अपना काम कर रहे हैं. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है.
अपराध होने पर कार्रवाई हो रही हैः बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से सक्रिय होकर किसी भी घटना की निगरानी कर रहे हैं. जहां-जहां भी कोई आपराधिक घटना होती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई हो रही है. इसलिए विपक्ष में बैठे लोग कुछ भी कहे, सच्चाई जो है वह जनता जान रही है. जहां भी अपराध हो रहा है दोषी बख्शे नहीं जा रहे हैं.