पटना: सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डॉ डी. वाई. चंद्रचूड़ ने पटना हाई कोर्ट सहित तीन ई-सेवा केन्द्रों का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाकों में बैठे लोग भी अपने मुकदमे के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें... ...तो क्या आज एक बार फिर विधानमंडल में बवाल का जुड़ेगा नया अध्याय!
करोना काल के दौरान ई-सेवा केन्द्र की शुरुआत
करोना काल के दौरान तमाम चुनौतियों के बीच हमें एकजुट होकर आगे बढ़े हैं. अभी बिहार में तीन केंद्रों- पटना हाई कोर्ट, पटना सिविल कोर्ट और मसौढ़ी पंचायत के लखनौर गांव में ई-सेवा केन्द्र की शुरुआत हो गई है.
ये भी पढ़ें... बोले NDA नेता- RJD कार्यकर्ता दिखा रहे अपना संस्कार
न्यायपालिका को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की जरूरत
जस्टिस डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायपालिका को भी अब आधुनिक तकनीक से जोड़ने की जरूरत है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके प्रयास से ही ई-सेवा केंद्रों की शुरुआत हो सकी है.