पटना: तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने पूर्व सीएम और अपनी सास राबड़ी देवी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. राबड़ी आवास पर बेटी को न्याय दिलाने के लिए बैठे पिता चंद्रिका राय के खिलाफ पहले तो छात्र राजद के दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद मौके पर पहुंचे चंद्रिका समर्थकों ने लालू परिवार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
रविवार को ऐश्वर्या राय ने सास राबड़ी देवी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उनके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. अपनी दास्तां सुनाते हुए ऐश्वर्या ने जहां एक ओर राबड़ी देवी की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, बंद कमरे में सास के खिलाफ एफआईआर भी लिखी है. उनके पिता चंद्रिका राय की माने तो बेटी के साथ पूर्व सीएम ने अमानवीय व्यवहार किया है. इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए. ये साफ रूप से घरेलू हिंसा का मामला है.
छात्र राजद ने किया हंगामा
ऐश्वर्या और चंद्रिका राय के आरोप के बाद राबड़ी आवास पहुंचे छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि ये ड्रामा बंद करो. इसके बाद उन्होंने लालू-राबड़ी और तेज-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगाए और वहां से चलते बने.
यह भी पढ़ें- विशेष अनुमति लेकर लालू से मिले तेजस्वी, तेज-ऐश्वर्या को लेकर कही ये बातें
मौके पर पहुंचे चंद्रिका समर्थक
चंद्रिका राय के गांव से भी उनके समर्थक राबड़ी आवास आ पहुंचे. देर शाम चंद्रिका समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की. वहीं, चंद्रिका समर्थकों ने लालू परिवार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने कहा- मिले इंसाफ, 'राबड़ी देवी हों गिरफ्तार'
इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें राबड़ी आवास से दूर ले जाने का प्रयास किया. चंद्रिका राय के कहने पर उनके समर्थक शांत हो गए हैं. लेकिन समर्थकों का कहना है कि चंद्रिका यादव के संघर्ष में हम उनके साथ हैं.