ETV Bharat / state

पटना: आयुर्वेद कॉलेज के अधीक्षक ने लिखा कोरोना जांच के लिए CS को पत्र

आयुर्वेद हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दुबे ने बताया कि अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट और दो महिला नर्सिंग स्टाफ ने कोरोना का कुछ लक्षण महसूस किया गया. जिसके बाद उन लोगों ने कोविड-19 का जांच कराया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 6:56 AM IST

पटना: जिले के कदम कुआं स्थित राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में इन दिनों ओपीडी की सेवा बाधित चल रही है. अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉक्टर धनंजय शर्मा और दो नर्सिंग स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर ओपीडी सेवा बंद की गई है. नई सूचना के अनुसार शुक्रवार से ओपीडी सेवा फिर से बहाल होगी.

आयुर्वेद हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दुबे ने बताया कि अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट और दो महिला नर्सिंग स्टाफ ने कोरोना का कुछ लक्षण महसूस किया गया. जिसके बाद उन लोगों ने कोविड-19 का जांच कराया. जांच में उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. जिसके बाद से वह सभी होम आइसोलेशन में चले गए हैं. खुद को आइसोलेट कर एहतियात के तौर पर जो दवा बताई गई है. उसका सेवन कर रहे हैं.

पटना
राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ विजय शंकर दुबे

शुक्रवार से होगी ओपीडी सेवा की बहाली
डॉ. विजय शंकर दुबे ने कहा कि एहतियात के तौर पर अस्पताल की ओपीडी को 3 दिनों के लिए बंद रखा गया है. इस दौरान नगर निगम के सहयोग से अस्पताल में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. मंगलवार के दिन अस्पताल में सैनिटाइजेशन हुआ. गुरुवार के दिन एक बार फिर सैनिटाइजेशन कार्य होगा. इसके बाद शुक्रवार से फिर से ओपीडी की सेवा बहाल कर दी जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सिविल सर्जन को लिखा पत्र'

डॉ विजय शंकर दुबे ने आगे कहा कि अस्पताल के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद एहतियात के तौर पर उन्होंने सभी स्टाफ का कोरोना जांच कराने के लिए जिला सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. इसके बाद सिविल सर्जन पत्र पर विचार कर रहे हैं. सीएस ने कहा है कि फिलहाल मोबाइल टीम भेजने में असमर्थ हैं. वहीं अगर किसी में संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं.

पटना: जिले के कदम कुआं स्थित राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में इन दिनों ओपीडी की सेवा बाधित चल रही है. अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉक्टर धनंजय शर्मा और दो नर्सिंग स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर ओपीडी सेवा बंद की गई है. नई सूचना के अनुसार शुक्रवार से ओपीडी सेवा फिर से बहाल होगी.

आयुर्वेद हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दुबे ने बताया कि अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट और दो महिला नर्सिंग स्टाफ ने कोरोना का कुछ लक्षण महसूस किया गया. जिसके बाद उन लोगों ने कोविड-19 का जांच कराया. जांच में उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. जिसके बाद से वह सभी होम आइसोलेशन में चले गए हैं. खुद को आइसोलेट कर एहतियात के तौर पर जो दवा बताई गई है. उसका सेवन कर रहे हैं.

पटना
राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ विजय शंकर दुबे

शुक्रवार से होगी ओपीडी सेवा की बहाली
डॉ. विजय शंकर दुबे ने कहा कि एहतियात के तौर पर अस्पताल की ओपीडी को 3 दिनों के लिए बंद रखा गया है. इस दौरान नगर निगम के सहयोग से अस्पताल में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. मंगलवार के दिन अस्पताल में सैनिटाइजेशन हुआ. गुरुवार के दिन एक बार फिर सैनिटाइजेशन कार्य होगा. इसके बाद शुक्रवार से फिर से ओपीडी की सेवा बहाल कर दी जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सिविल सर्जन को लिखा पत्र'

डॉ विजय शंकर दुबे ने आगे कहा कि अस्पताल के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद एहतियात के तौर पर उन्होंने सभी स्टाफ का कोरोना जांच कराने के लिए जिला सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. इसके बाद सिविल सर्जन पत्र पर विचार कर रहे हैं. सीएस ने कहा है कि फिलहाल मोबाइल टीम भेजने में असमर्थ हैं. वहीं अगर किसी में संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.