पटनाः बिहार के राजधानी पटना में जश्न का माहौल है. क्योंकि देश के सर्वोच्च नागरिक पद्म पुरस्कार के तीनों श्रेणियों की घोषणा हो चुकी है. इसमें बिहार के प्रख्यात शिक्षाविद् और सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार का भी नाम शामिल है. आनंद कुमार को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार (Super 30 Anand Kumar got Padma Shri award) के लिए चुना गया है. इनके अलावा बिहार से तीन और लोगों को यह पुरस्कार मिला हैं. इनमें कपिलदेव प्रसाद और सुभद्रा देवी के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः Padma Shri Award 2023: बिहार के तीन शख्सियतों के नाम पद्मश्री पुरस्कार.. कला, शिक्षा और साहित्य का परचम
सुपर-30 के संचालक हैं आनंद कुमारः सुपर-30 जैसे संस्थान का संचालन करने वाले आनंद कुमार ने वैसे तो कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है, लेकिन अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालों को मिलने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. आनंद कुमार ने एक बार फिर से बिहार का नाम रोशन कर दिया है. इसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें सार्वजनिक रूप से बधाई दी है. प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन पुरस्कारों की घोषणा की जाती है.
बिहार के तीन लोगों को मिला पद्मश्रीः बिहार के जिन लोगों के नाम की घोषणा पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों के रूप में की है, उनमें सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार, और कपिलदेव प्रसाद के नाम शामिल हैं. सुभद्रा देवी को कला के क्षेत्र में, आनंद कुमार को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में और कपिल देव प्रसाद को भी कला के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया गया है. इन तीनों का अपने-अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए इससे सम्मानित किया गया है. सभी अवार्डी को मार्च या अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा.
देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार होता है पद्म पुरस्कारः सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म पुरस्कार के सभी तीनों श्रेणियों के विजेता के नामों की घोषणा कर दी गई है. इसकी तीन श्रेणियां होती है. इनमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं. इसमें से पद्मश्री का सम्मान पाने वाले देशभर के कुल 91 शख्सियत शामिल हैं. इन 91 लोगों में बिहार के 3 लोगों के नामों की भी घोषणा की गई है. इस बार 106 लोगों को पद्म पुरस्कार दिया जा रहा है. इसमें 6 लोगों को पद्म विभूषण, नौ लोगों को पद्म भूषण और 91 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.