पटना: राजधानी में इस बार गर्मी ने अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में ही अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. पटना का तापमान आज 40 डिग्री दर्ज किया गया है जो कि कल से एक डिग्री ज्यादा है. पछुआ हवा के कारण गर्मी और तपिश बढ़ी है.
पटना में गर्मी का असर ऐसा है कि 11 बजे सुबह में ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो जाती है. सूरज की तपिश से लोग जरूरी काम से भी घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. गर्मी को देखते हुए पटना डीएम कुमार रवि ने पहले ही सभी स्कूल को मॉर्निंग में खोलने और छोटे बच्चों को जल्दी छुट्टी देने का आदेश दे दिया है.
सूखे गले को तरी दे रहा आम का पन्ना
गर्मी से बचने के लिए लोग सिर पर कपड़ा रखकर निकल रहे हैं. सिर पर छांव तलाशते लोग 40 डिग्री तापमान से बचने के लिए कहीं आम का पन्ना पीते नजर आ रहे हैं तो कहीं गला तर करने के लिए जूस के ठेलों पर भीड़ लगी है.
गया में सबसे अधिक गर्मी
पटना में जहां पारा 40 डिग्री रहा. वहीं, बिहार का सबसे गर्म जिला गया का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो दो या तीन दिन के बाद ही जब हल्की बारिश होगी तो तापमान में कुछ गिरावट आएगी.