पटनाः 'बहुत व्याकुल नहीं होना है', हां..मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को कहा गया यह शब्द 'व्याकुल' एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार इसका इस्तेमाल सम्राट चौधरी ने नहीं बल्कि सम्राट चौधरी के लिए जदयू प्रवक्ता सुहेली मेहता (Suheli Mehta) ने किया है.
इसे भी पढ़ें- प्रतिष्ठा पर चोट! इतिहास में पहली बार मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये
भाजपा और जदयू के सीटों के आंकड़ों को लेकर सम्राट चौधरी के द्वारा नीतीश कुमार पर कसे गए तंज के बाद सियासत गर्म हो गई है. जदयू के प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा है कि बड़बोलेपम ने इस तरह का बयान दे रहे सम्राट चौधरी ज्यादा व्याकुल नहीं हों.
"बड़बोलेपन में इस प्रकार से बयान दे रहे सम्राट चौधरी व्याकुल ना हों. बिहार में नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया था. इसपर बीजेपी के बड़े नेता भी कभी कुछ नहीं बोलते हैं. यदि सम्राट चौधरी को कोई परेशानी है तो अपने दल के नेताओं से कहकर खुद मुख्यमंत्री बन जाएं.नया-नया एनडीए में आए हैं और तरह का बयान दे रहे हैं. जबकि भाजपा के बड़े नेता भी बड़े अदब से नीतीश कुमार के बारे में बोलते हैं. "- सुहेली मेहता, जदयू प्रवक्ता
इसे भी पढ़ें- 'व्याकुल मत होइये' ने विपक्ष को दिया बैठे-बिठाए एक और मुद्दा, मंत्री जिवेश मिश्रा ने भी माना- हुई चूक
बिहार एनडीए के प्रमुख घटक जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी समाप्त नहीं हो रही है. मंत्री सम्राट चौधरी ने पिछले दिनों 43 सीट आने पर भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मजबूरी की बात कही थी. इसके बाद जदयू खेमें में नाराजगी बढ़ गई है.
सम्राट चौधरी के ही अंदाज में जदयू प्रवक्ता सुहेली मेहता ने उन्हें व्याकुल नहीं होने की सलाह दी है. सुहेली मेहता ने कहा कि बड़बोलेपन में सम्राट चौधरी बयान दे रहे हैं. सम्राट चौधरी को पंचायती राज विभाग का मंत्रालय मिला है. उन्हें काम करना चाहिए. मंत्री उस नेता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, जो 17 सालों से एनडीए की कमान संभाले हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- सम्राट चौधरी को नीतीश कुमार का जवाब- कोई दिक्कत है तो अपनी पार्टी के नेता से करें बात
बता दें कि बीजेपी और जदयू के बीच कई मुद्दों पर खटपट चल रहा है. इनमें से जनसंख्या नियंत्रण कानून और पेगासस मुद्दा अहम है. उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद लगातार सम्राट चौधरी भी बयान दे रहे हैं. जदयू की ओर से भी लगातार बयानबाजी की जा रही है.