ETV Bharat / state

Sudhakar Singh attack on Nitish: जदयू के तेवर गरम, RJD से पूछा अबतक क्यों नहीं हुई कार्रवाई

सुधाकर सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. हमेशा अपने बयानों से सीधे नीतीश कुमार को (Sudhakar Singh attack on Nitish) चुनौती देते रहते हैं. इसके लिए उन्हें पार्टी की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था. सुधाकर सिंह ने नोटिस का जवाब भी दे दिया परंतु उनके तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं. अब जदयू की तरफ से भी उन पर कार्यवाही करने की मांग तेज होने लगी है.

Sudhakar Singh
Sudhakar Singh
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 3:51 PM IST

सुधाकर के बयान पर बवाल.


पटना: पूर्व कृषि मंत्री सह आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह लगातार अपने बयानों से नीतीश कुमार पर हमला (JDU angry with Sudhakar statement) बोल रहे हैं. बिहार विधानसभा में सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ठीक से नहीं चल रही है. मंडी कानून लागू करना नहीं चाह रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: सुधाकर सिंह ने CM नीतीश की कर्तव्य निष्ठा पर उठाए सवाल, कहा- 'ईमानदार नहीं हैं आप'

जदयू में नाराजगीः सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने से अच्छा राष्ट्रपति शासन लगना होगा. सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के लिए पहले से हमारी पसंद रहे हैं. सुधाकर सिंह के इस बयान से जदयू के नेता असहज हो रहे हैं. अब जदयू भी इसे लेकर राजद से नाराजगी जाहिर कर रहा है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार के खिलाफ राजद विधायक सुधाकर सिंह की टिप्पणी का मतलब है वो महागठबंधन की सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं.

भाजपा के जयचंदः अभिषेक झा ने कहा कि इसका यह भी अर्थ है कि उन्हें अपने नेतृत्व लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के फैसले पर भरोसा नहीं है. वो उन्हें भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. उनके ऐसे ही बयानों की वजह से उन्हें नोटिस दिया गया. उन्होंने जवाब दिया लेकिन उन पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई है. अब यह बात समझ से परे है की राजद की ऐसी क्या मजबूरी है कि भाजपा के ऐसे एजेंटों जयचंदों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ेंः CM Nitish On Sudhakar Singh: सुधाकर सिंह पर CM नीतीश ने किया जमकर प्रहार, तेजस्वी के सामने कह दी ये बात

ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं कर सकतेः अभिषेक झा ने कहा कि हमारा ऐसा मानना है कि जो लोग महागठबंधन में रह कर भाजपा का एजेंडा साधने की कोशिश करते हैं उन्हें अविलंब बाहर करना चाहिए. महागठबंधन का निर्माण एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हुआ है और अपने नेता के खिलाफ ऐसे बयानों को हम कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.

"हमारे नेता नीतीश कुमार के खिलाफ राजद विधायक सुधाकर सिंह की टिप्पणी का मतलब है वो महागठबंधन की सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. इसका यह भी अर्थ है कि उन्हें अपने नेतृत्व लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के फैसले पर भरोसा नहीं है. वो उन्हें भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. उनके ऐसे ही बयानों की वजह से उन्हें नोटिस दिया गया. यह बात समझ से परे है की राजद की ऐसी क्या मजबूरी है कि भाजपा के ऐसे एजेंटों जयचंदों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की है". -अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता




सुधाकर के बयान पर बवाल.


पटना: पूर्व कृषि मंत्री सह आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह लगातार अपने बयानों से नीतीश कुमार पर हमला (JDU angry with Sudhakar statement) बोल रहे हैं. बिहार विधानसभा में सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ठीक से नहीं चल रही है. मंडी कानून लागू करना नहीं चाह रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: सुधाकर सिंह ने CM नीतीश की कर्तव्य निष्ठा पर उठाए सवाल, कहा- 'ईमानदार नहीं हैं आप'

जदयू में नाराजगीः सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने से अच्छा राष्ट्रपति शासन लगना होगा. सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के लिए पहले से हमारी पसंद रहे हैं. सुधाकर सिंह के इस बयान से जदयू के नेता असहज हो रहे हैं. अब जदयू भी इसे लेकर राजद से नाराजगी जाहिर कर रहा है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार के खिलाफ राजद विधायक सुधाकर सिंह की टिप्पणी का मतलब है वो महागठबंधन की सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं.

भाजपा के जयचंदः अभिषेक झा ने कहा कि इसका यह भी अर्थ है कि उन्हें अपने नेतृत्व लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के फैसले पर भरोसा नहीं है. वो उन्हें भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. उनके ऐसे ही बयानों की वजह से उन्हें नोटिस दिया गया. उन्होंने जवाब दिया लेकिन उन पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई है. अब यह बात समझ से परे है की राजद की ऐसी क्या मजबूरी है कि भाजपा के ऐसे एजेंटों जयचंदों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ेंः CM Nitish On Sudhakar Singh: सुधाकर सिंह पर CM नीतीश ने किया जमकर प्रहार, तेजस्वी के सामने कह दी ये बात

ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं कर सकतेः अभिषेक झा ने कहा कि हमारा ऐसा मानना है कि जो लोग महागठबंधन में रह कर भाजपा का एजेंडा साधने की कोशिश करते हैं उन्हें अविलंब बाहर करना चाहिए. महागठबंधन का निर्माण एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हुआ है और अपने नेता के खिलाफ ऐसे बयानों को हम कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.

"हमारे नेता नीतीश कुमार के खिलाफ राजद विधायक सुधाकर सिंह की टिप्पणी का मतलब है वो महागठबंधन की सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. इसका यह भी अर्थ है कि उन्हें अपने नेतृत्व लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के फैसले पर भरोसा नहीं है. वो उन्हें भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. उनके ऐसे ही बयानों की वजह से उन्हें नोटिस दिया गया. यह बात समझ से परे है की राजद की ऐसी क्या मजबूरी है कि भाजपा के ऐसे एजेंटों जयचंदों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की है". -अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.