पटना: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में तैनात दारोगा ओमप्रकाश पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए है. दारोगा पति पर पत्नी ने दहेज मांगने का आरोप लगाया है. 12 लाख कैश लेकर शादी करने के बाद दहेज में 20 लाख रुपये की मांग की शिकायत की है.
एसएसपी कार्यालय पहुंची पत्नी और सास
ओमप्रकाश की पत्नी, मां के संग पटना एसएसपी कार्यालय पहुंची. दरअसल पटना सिटी स्थित खांजेकला के दीवान मुहल्ला निवासी ओमप्रकाश की शादी नासरीगंज की रहने वाली गौरी देवी की बेटी अमृता कुमारी से हुई थी. शादी के बाद भी दारोगा जी अपने ससुराल वालों से 20 लाख रुपये की डिमांड करते रहे. उनपर आरोप है कि रुपये नहीं मिलने पत्नी को काफी प्रताड़ित करते हैं. प्रताड़ना की सारी हदें पार होने के बाद पत्नी अपनी मां के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची.
दारोगा पति करता है पिटाई
एसएसपी कार्यालय में दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उनके पति बुरी तरीके से पिटाई करते हैं. पिटाई के कारण कई बार स्थिति गंभीर होने पर कई दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहना पड़ा. ससुराल में पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी अमृता और उनकी मां दारोगा के खिलाफ कम्पलेन दर्ज कराने पहुंची. बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए गौरी देवी गुरुवार को पटना की एसएसपी गरिमा मलिक के ऑफिस पहुंची.
शादी में दी थी 8 लाख कैश
पीड़िता की मां ने बताया कि उनके पति का देहांत काफी पहले हो चुका था. बेटी की शादी उन्होंने खेत बेचकर की थी. शादी में दहेज के रूप में दामाद को 8 लाख रुपया कैश वहीं 4 लाख रुपया अपनी बेटी के नाम जमा करवायी थी. पीड़िता की मां का आरोप है कि दामाद का दूसरी लड़की के साथ अफेयर है. बेटी के साथ मारपीट करता है. 29 मई को भी उसने अमृता को बुरे तरीके से मारा जिसके बाद इलाज के लिए एनएमसीएच में एडमिट कराना पड़ा था. हॉस्पिटल में अमृता ने अपना बयान आलमगंज थाना में तैनात एक एएसआई के सामने दर्ज कराया था.
पिटाई से हॉस्पिटल में भर्ती थी पत्नी
पीड़िता ने बताया कि कई दिन हॉस्पिटल रहना पड़ा. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी हालत ऐसी नहीं थी कि पति के खिलाफ कंप्लेन करने एसएसपी ऑफिस आ सके. जिसके कारण कंप्लेन करने के लिए मां और बहन का सहारा लेकर अमृता आज एसएसपी ऑफिस पहुंची थी. पीड़ित पक्ष ने आरोपी दारोगा ओमप्रकाश की गिरफ्तारी की गुहार एसएसपी पटना गरिमा मलिक से लगाई है.