ETV Bharat / state

Bihar News: बिहार के कॉलेजों में स्नातकोत्तर विषयों की पढ़ाई की स्वीकृति, देखें लिस्ट - श्रीकृष्ण सिंह महिला कॉलेज मोतिहारी

शिक्षा विभाग ने बिहार के कॉलेजों में कई विषयों की पढ़ाई कराने की अनुमति दी है. विभाग ने इसके विए विवि को पत्र जारी किया है. बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी आदि के कॉलेजों में अनिवार्य विषयों की पढ़ाई कराने की स्वीकृति दी है. जानिए कौन-कौन कॉलेज शामिल हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 6:45 PM IST

पटना: शिक्षा विभाग ने राज्य के कई कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (Study of postgraduate subjects in colleges of Bihar) प्रारंभ करने की स्वीकृति दे दी है. यह कॉलेज राज्य के अलग-अलग जिलों में स्थित है. सरकार के उप सचिव शाहजहां की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) मुजफ्फरपुर के कुलसचिव के नाम पत्र जारी किया गया है. महाविद्यालयों में सारणी में वर्णित विषयों में 30 छात्र पर एक शिक्षक की उपलब्धता एवं आधारभूत संरचना को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2023 -24 से स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई है.

यह भी पढ़ेंः Patna News: राम नवमी को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी, जानिए राजधानी का ट्रैफिक प्लान

हिंदी में स्नातकोत्तर की पढ़ाईः शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राम लखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया में कला संकाय में गृह विज्ञान, भूगोल, संगीत, मनोविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी और हिंदी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में पढ़ाई कराई जाएगी. इसी कॉलेज के विज्ञान संकाय में भौतिकी, गणित, रसायन, वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी.

सभी अनिवार्य विषयों की पढ़ाईः एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी के कला संकाय में इतिहास और मनोविज्ञान तथा वाणिज्य संकाय में सभी अनिवार्य विषय, श्रीकृष्ण सिंह महिला कॉलेज मोतिहारी के कला संकाय में मनोविज्ञान और गृह विज्ञान तथा रामेश्वर कॉलेज मुजफ्फरपुर के वाणिज्य संकाय में सभी अनिवार्य विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने की स्वीकृति दी गई है.

भोजपुरी व अंग्रेजी की पढ़ाईः आरबीबीएम कॉलेज मुजफ्फरपुर के कला संकाय में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, इतिहास और हिंदी एलएनडी कॉलेज मोतिहारी के कला संकाय में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी और भूगोल तथा विज्ञान संकाय में भौतिकी और रसायन तथा लंगट सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कला संकाय में भोजपुरी, अंग्रेजी, भूगोल, संस्कृत व संगीत तथा वाणिज्य संकाय में सभी अनिवार्य विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

पद सृजन होगाः विश्वविद्यालय को यह भी निर्देश दिया गया है की प्रस्तावित संकाय एवं विषयों में पद सृजन का प्रस्ताव विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन के बाद स्वीकृति के लिए विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद पद के लिए बहाली निकालकर भरा जाएगा.

पटना: शिक्षा विभाग ने राज्य के कई कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (Study of postgraduate subjects in colleges of Bihar) प्रारंभ करने की स्वीकृति दे दी है. यह कॉलेज राज्य के अलग-अलग जिलों में स्थित है. सरकार के उप सचिव शाहजहां की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) मुजफ्फरपुर के कुलसचिव के नाम पत्र जारी किया गया है. महाविद्यालयों में सारणी में वर्णित विषयों में 30 छात्र पर एक शिक्षक की उपलब्धता एवं आधारभूत संरचना को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2023 -24 से स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई है.

यह भी पढ़ेंः Patna News: राम नवमी को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी, जानिए राजधानी का ट्रैफिक प्लान

हिंदी में स्नातकोत्तर की पढ़ाईः शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राम लखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया में कला संकाय में गृह विज्ञान, भूगोल, संगीत, मनोविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी और हिंदी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में पढ़ाई कराई जाएगी. इसी कॉलेज के विज्ञान संकाय में भौतिकी, गणित, रसायन, वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी.

सभी अनिवार्य विषयों की पढ़ाईः एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी के कला संकाय में इतिहास और मनोविज्ञान तथा वाणिज्य संकाय में सभी अनिवार्य विषय, श्रीकृष्ण सिंह महिला कॉलेज मोतिहारी के कला संकाय में मनोविज्ञान और गृह विज्ञान तथा रामेश्वर कॉलेज मुजफ्फरपुर के वाणिज्य संकाय में सभी अनिवार्य विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने की स्वीकृति दी गई है.

भोजपुरी व अंग्रेजी की पढ़ाईः आरबीबीएम कॉलेज मुजफ्फरपुर के कला संकाय में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, इतिहास और हिंदी एलएनडी कॉलेज मोतिहारी के कला संकाय में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी और भूगोल तथा विज्ञान संकाय में भौतिकी और रसायन तथा लंगट सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कला संकाय में भोजपुरी, अंग्रेजी, भूगोल, संस्कृत व संगीत तथा वाणिज्य संकाय में सभी अनिवार्य विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

पद सृजन होगाः विश्वविद्यालय को यह भी निर्देश दिया गया है की प्रस्तावित संकाय एवं विषयों में पद सृजन का प्रस्ताव विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन के बाद स्वीकृति के लिए विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद पद के लिए बहाली निकालकर भरा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.